खटमल मार पाउडर की चपेट में आने से 24 वर्षीय असफिया बी बीमार, पैर फिसला तालाब में डूबा रवि शंकर, हुई मौत
सीएन आई न्यूज सिवनी( म.प्र.)से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी। नगर के सूफी नगर निवासी 24 वर्षीय असफिया बी पिता अकरम खान रविवार को अपने घर के पलंग में मौजूद खटमल को मारने के लिए कीटनाशक खटमल पाउडर डाल रही थी। तभी कीटनाशक स्प्रे के दौरान अभी संपर्क में आ गई, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन अस्पताल से छुट्टी करा कर नागपुर अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार जारी है।
पैर फिसला तालाब में डूबा रवि शंकर मौत
सिवनी। तालाब में मवेशी को नहलाने के दौरान पशु मालिक का पैर फिसल जाने से व गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बरघाट के आस्था के समीपस्थ गांव पिपरिया में रविवार को बैल को नहलाने पशु मालिक रवि शंकर पिता खेमचंद पटले निवासी आष्टा के समीपस्थ ग्राम पिपरिया तालाब गया था। मवेशियों को नहलाने के दौरान रवि का पैर तालाब के गहरे पानी में डूब गया। रविवार को लगभग 12 बजे तालाब में डूबने के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक तलाशी की दोपहर लगभग 3 बजे अरी पुलिस की मौजूदगी में शव निकाला गया।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.