राज्य सरकार की धान खरीदी की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे किसान - टिंकू देवांगन।
डोंगरगांव - जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धान खरीदी शुरू होने में महज 1 दिन शेष है 15 प्रतिशत बारदाना किसानों से लिए जाने की सरकारी घोषणा के बाद किसान बारदान की व्यवस्था में जुट गए है वही कई स्थानीय व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर बारदाना का भंडारण किया गया है उल्लेखनीय हैं कि बीते खरीदी सत्र में खरीदी को लेकर बारदाना की मारामारी थी बारदाना सकट के कारण कई बार खरीदी बंद करनी पड़ी है इसलिए टोकन लेने के लिए किसान खरीदी केंद्रो में रात भर लाइन में लग रहे है
क्योंकि बीते तीन वर्षों से खरीदी के दौरान हमेशा बारदान संकट रहा राज्य सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है प्रदेश की कॉग्रेस सरकार किसान हितैषी होने के बड़े दावे करती है लेकिन धरातल पर परिस्थितिया विपरीत है आलम यह है टोकन रहने के बावजूद बारदाना संकट के कारण कई दिन रात जागरण करना पड़ा था बावजूद सरकार इस बार भी बारदाना की समुचित व्यवस्था करने में नाकाम रही है और अगर यही लचर व्यवस्था राज्य सरकार की रही और किसानों को किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न होती है तो जनता कांग्रेस के बैनर तले सड़क से सदन की लड़ाई लड़ी जाएगी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.