टीन सेट को स्वयं हटवाने के लिए निगम से लिया 24 घण्टे का समय दिया...
दुर्ग 27 नवम्बर ! नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार जुनवानी रोड पुष्पक नगर दुकान के बाहर अवैध रुप से ठेला,खोमचा लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाने की कार्यवाही की गई!
कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,भवन निरीक्षक विनोद मांझी, एवं अतिक्रण दस्ता के कर्मचारी जेसीबी के साथ मौजूद थे ।
शिकायत पर अतिक्रमण हटाने दिया गया था नोटिस,आयुक्त हरेश मंडावी से पुष्पक नगर क्षेत्रवासियों ने शिकायत में जुनवानी रोड पुष्पक नगर दुकान के बाहर
ठेला,खोमचा में दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले संचालक देवीआलू बंडा,अग्रवाल फ्रूट प्लाजा,जेके इमरती मिष्ठान सेंटर और द बाइक अफेयर ऑटो सेंटर एवं जगदम्बा स्वीट्स के द्वारा दुकान लगाने से सड़क जमा की स्थिति आवाजाही में परेशानी हो रही थी,
अवैध रूप से दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई थीं इस संबंध में भवन अधिकारी द्वारा संबंधितों को स्वयं अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था।
परन्तु अवैध कब्जाधारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। आज आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाही कर अतिक्रमण ठेले ,खोमचे को हटवाने के साथ साथ जुर्माना की कार्रवाही की गई।
इइसे लिया गया जुर्माना द बाइक अफेयर ऑटो,जयदीप सिंह 1 हज़ार,जगदम्बा स्वीट्स मुकेश तिवारी,5 सौ रुपए,देवी आलू बंडा,मुकेश प्रजापति 3 हज़ार रुपए, अग्रवाल फ्रूट प्लाजा तरुण गुप्ता,3 हज़ार रुपए, इमरती मिष्ठान,रितेश अग्रवाल 3 हज़ार रुपए का जुर्माना लिया गया।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.