सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को कियाजागरूकयातायात नियमों का पालन करने लोगो को किया प्रेरित
दमोह: पटेरा बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा जिले के लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।। जिसमे पटेरा ब्लॉक के आसपास के समस्त ग्रामो में रोड पर वाहनों को रोककर लोगों को जागरूक किया और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा।
वहीं अध्यक्ष अनुराग गौतम ने बताया कि प्रतिदिन बढ़ती घटनाओं को लेकर शासन प्रशासन द्वारा जागरूकता के तहत अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं और समाज के प्रति हमारा भी दायित्व बनता है कि हम सभी को लोगों के लिए जागरूक कर निरंतर बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगा सकें, इसी क्रम में शहर के विभिन्न चौराहों पर हमारे संगठन के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
समिति के पटेरा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष बादशाह खान ने बताया हमारा संगठन निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है इसी क्रम में ग्राम बमनपुरा, देवडोंगरा, हिंडोरिया, राजाबन्दी, बमुरिया, छेवला दुबे, मंगोल पुर, कुडाई, रसीलपुर, रेवाझा, कुंडलपुर, सिंगपुर, नयागांव, जमुनिया, कौआखोह, चीलघाट, नीमखेड़ा व कुम्हारी क्षेत्र से अमर सेन व राजकुमार चौहान ने देवरी रतन, मझगवा पटौल, मझगवा हंसराज, रैपुरा, बमनी, कुआखेड़ा, मुड़ा मुआरी, कोटा, रामगढ, पालार्जुनी, बिलगुवा, बर्ट, में हमारे द्वारा लोगों को रोककर जागरूक किया व समझाए दी हेलमेट का उपयोग करें तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का उपयोग करें।
कार्यक्रम में बादशाह खान पूर्व अध्यक्ष इददे पटेरा, सोनू मिश्रा, पप्पू परोहा, ऋषि रैकवार, छोटू ताम्रकार, अनिल पाण्डेय, महेश रैकवार, मुन्ना बंसल, कन्नू बंसल, दिनेश अहिरवाल, माधव सिंह, गोविंद अहिरवाल, रामेश्वर, भूरा पटेल, शैलेंद्र, शीतल रजक, निर्मल राठौर, आशुतोष गौतम, अंकित बसेड़िया, अजय आदि की उपस्थिति रही।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.