शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं तीन दिवसीय व्यापार मेले का हुआ समाप
रिपोर्टर सुमीत राज साहू की रिपोर्ट
रायपुर/29/11/2021, सोमवार
शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चले तीन दिवसीय व्यापार मेला का समापन माननीय गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन एवं धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
शहर जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू एवं सुमीत राज साहू ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि साहू समाज के द्वारा लगातार कई वर्षों से विवाह योग्य युवक-युवती को सामाजिक मंच प्रदान कर अपने मनपसंद जीवनसाथी चुनने की दिशा में आयोजन किये जाते रहे हैं, हर वर्ष की तुलना में इस बार हजारों की संख्या में युवक-युवती अपने मनपसंद जीवनसाथी की तलाश करते दिखे।
इसके अलावा कार्यक्रम में परिचय पुष्प एवं मां कर्मा कैलेंडर, तथा युवा प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 19 दिसंबर को होने वाले युवा महोत्सव के पुस्तिका का भी विमोचन किया गया एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीन दिवसीय व्यापार मेले का भी आयोजन किया गया था, जिसमें दैनिक उपयोग की जरूरतों से लेकर खाने - पीने, मनोरंजन एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से मेला स्थल में सभी को स्थान दिया गया था।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, प्रदेश महामंत्री सनद बंटी साहू प्रदेश महिला साहू संघ की उपाध्यक्ष सरिता साहू एवं प्रदेश,जिला, तहसील,परिक्षेत्र, एवं वार्ड साहू संघ के पदाधिकारीगण, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण एवं सदस्यजन, के अलावा भारी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.