रतनपुर मे आज विराट मड़ई महोत्सव नाच मेला के आयोजन यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर तत्वधान में...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर .विराट मड़ई महोत्सव( रावत नाच महोत्सव) आज यादव समाज प्रांगण बूढ़ा महादेव मे यदुवंशी दिखाएंगे अपना जोहर हर साल की तरह इस साल भी विराट मड़ाई मेला रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर तत्वधान में रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया है
आकर्षक इनाम प्रथम आने वाले ₹21000 फील्ड और अनेक इनाम समिति द्वारा रखी गई है आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री अरुण साव बिलासपुर लोकसभा सांसद ,और अध्यक्षता करेंगे रमेश यादु प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.सर्व यादव समाज व विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी सिंह विधायक बेलतरा ,डॉ रेणु जोगी कोटा विधायक ,रामचरण यादव महापौर बिलासपुर और अन्य विशिष्ट अतिथियों रहेंगे उपस्थित यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी और देर रात तक चलेगी यादव समाज द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है यदुवंशी दिखाएंगे अपनी जोहर पूरे प्रदेश से यदुवंशी देखेंगे आज रावत नाच महोत्सव में यदुवंशी करेंगे अपने शौर्य का प्रदर्शन

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.