Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 28, 2021

दुर्ग - थाना खुर्सीपार भिलाई - शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो लोगो पर किये प्राणघातक हमला ...

 खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से 36 घंटे के अंदर ही आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त धारदार कटर बरामद...


ज्ञात हो कि दिनांक 2611.2021 को प्राथीया दशमत कुरै घर पर खाना खाकर आराम कर रही थी रात्रि करीब 09:30 प्रार्थीया का लड़का राहुल बाहर से घुमकर घर आया 



कुछ समय बाद शुभम राजपूत गाली गलीज करते हुए प्रार्थी के घर के पास आकर दरवाजा पीटने लगा तब प्रार्थीया अपने लड़का राहुल से पूछा क्या हुआ है

 तब राहुल बताया कि रामाताई स्कुल के पास पुलिया में शुभम शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था जिसे मेरे पास पैसे नहीं है कहने पर गंदी गदी गाली गलौज कर मारपीट किया है, 

यह बात सुनकर प्रार्थीया दरवाजा खोली तो शुभम राजपूत राहुल को देखकर धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया तो लड़का हुत घर से भाग गया

 तब शुभम राजपूत बोला कि तुम्हारा लडका शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया है, मैं तुम्हे आज जान से मार दूंगा कहकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से प्रार्थीयों के पेट में घुसा दिया

 जिससे खून निकलते देख पाया चिल्लाई आवाज सुनकर जावेद अली आया तो शुभम ने जावेद अली को भी धारदार हथियार से पीठ में 2-3 बार मारकर भाग गया

 तेजररत कुरै जावेद अली को अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थीया मुर्तजरर के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दुर्ग  बी०एन० मीणा के निर्देशन में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयमुद्र  अतिरिक्त एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  विश्वास कर मार्गदर्शन व

 थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में आरोपी के पता तलाश हेतु एक टीम गठीत की गई आपोपी घटना घटित कर घटना दिनांक से फरार था 

आरोपी के पता तलाश हेतु मुखबीर सकिय कर पुलिस आरोपी के उठने बैठने की जगह यार दोस्तों से पूछताछ करती रही व आरोपी के विभिन्न नम्बरो का लोकेशन लेकर बुढ़ती रही आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था.

 इसी दौरान आरोपी शुभम कुमार राजपूत पिता कौशल [प्रसाद राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव नगर मोची मोहल्ला कौशिल्या दुकान के पास 

खुर्सीपार को बालकनाथ मंदिर के पीछे घेराबंदी कर पाया आरोपी से घटना मे प्रयुक्त धारदार कटर बरामद किया गया है।

हाल ही में आरोपी शुभम राजपूल को दिनांक 04.11 2021 को खुसीयार पुलिस आरोपी शुभम राजपूत को धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था 

जो जेल से छूटने के बाद भी उसके आदतो कोई सुधार नहीं हुआ तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर घटना को अंजाम देने लगा आरोपी के विरुद्ध धारा 294,327 307 भादवि के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुसीयार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिशुपाल चद्रवशी, आरक्षक राकेश अन्ना, दीपक सिंचन सिंह की विशेष भूमिका रही।

खुर्सीपार पुलिस क्षेत्र की आम जनता से अपील करती है कि ऐसे असमाजिक तत्वों के हरकतों को नजर अंदाज न करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देवे

 सभी गली, मोहल्लो, बाड़ों में थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं अधिकारियों का मोबाईल नम्बर बैनर पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किया गया है, 

जिसके माध्यम से सूचना दे सकते हैं। खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।

थाना अपराध धारा 582/2021 ,294,327,307 मादवि नाम आरोपी भूभम कुमार राजपूत पिता कौशल प्रसाद राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव नगर मोची मोहल्ला कौशिल्या दुकान के पास खुर्सीपार










No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad