छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कारण स्व सहायता समूह हुए बेरोजगार:- विक्रम ध्रुवे
चिखलाकसा :- जिलाध्यक्ष अनु. जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने रेडी टू ईट मामले में लगभग 20000 महिला समूह से काम छीनकर कर छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक करोड़पति ठेकेदार को काम दे दिया है एक ही व्यक्ति को व्यापार देने के कारण 20000 स्व सहायता समूह का काम बंद करना सरकार की सोच को उजागर करता है। श्री ध्रुवे ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से 7लाख 60 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को मिलना था जिसमें छत्तीसगढ़ का 11 हजार करोड़ का लाभ होता यह योजना वापस चली गई क्योंकि इसके लिए राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है ।
श्री ध्रुवे ने कहा कि राज्य सरकार के पास शराब पिलाने और शराब के ठेकेदारी के लिए पैसा है लेकिन गरीबों के आवास के लिए उनके पास पैसा नहीं है ।उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों के विपरीत काम कर रही है धान खरीदी के लिए बार दाने के संकट को लेकर विक्रम ध्रुवे जी ने कहा कि 15 वर्ष तक राज्य में भाजपा की सरकार थी लेकिन कभी एक दिन भी बार दाने का संकट राज्य में नही आया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर चीज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी करार देती है यह बिल्कुल गलत बात है। कांग्रेस की भूपेश सरकार को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.