कोरिया बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार,नगरीय निकाय चुनाव का आज तीसरा दिन एक भी फार्म जमा नहीं हुआ ऐतिहासिक निर्णय,कोरिया बचाव मंच भी सुबह से कलेक्टर कार्यालय में डटा.....।
कोरिया बैकुंठपुर चर्चा के नगरीय निकाय चुनाव का फार्म भरने का तीसरा दिन रिकॉर्ड तोड़ दीया एक भी फॉर्म चुनाव का नहीं भरा गया ऐतिहासिक निर्णय बैकुंठपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजनीतिक पार्टी के प्रमुख दल कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी एवं आप पार्टी के द्वारा बैकुंठपुर एवं शिवपुर चर्चा में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया सभी पार्टी के नेता एवं सदस्य खड़गाव बैकुंठपुर साेनहत पटना के सदस्यों ने कोरिया बचाओ मंच को अपना समर्थन दिया और लिखित में अपने अपने पार्टी के लेटर पैड में एक ज्ञापन बैकुंठपुर कोरिया जिला कलेक्टर को दिए हैं नगर पालिका चुनाव बहिष्कार के लिए एक एक आवेदन सभी पार्टियों ने दिया जय कोरिया समृद्ध कोरिया।
पूर्व पार्षद विजय सिंह ठाकुर का कहना है की प्रदेश के मुखिया ने अन्याय किया है कोरिया जिला के जनता के साथ विजय सिंह ठाकुर ने पुरी तरीके से नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किये
आपको बता दें सभी दल के वफादार कोरिया जिला के इंसान अपनी वफादार: पूरी जोड़-तोड़ से दिखा रहे हैं खड़गाव नहीं तो चुनाव नहीं बैकुंठपुर जूनापारा से कांग्रेस प्रत्याशी भाई संजय जयसवाल ने नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया कोरिया बचाओ मंच का समर्थन किया जय कोरिया संपूर्ण कोरिया कलेक्ट्रेट प्रांगण में सभी दल के नेता एवंं आमजन सदस्य अपनी इमानदारी और कोरिया जिले के साथ हुए अन्याय के खिलाफ खड़े हुए हैं कलेक्ट्रेट प्रांगण में एक भी फॉर्म नहीं भरा जाएगा चाहे जो हो जाए शहरी नगरीय निकाय चुनाव का पूरी तरीके से कर दिया गया है बहिष्कार सभी दल के नेताओं का कहना हैै कि प्रदेश के मुखिया ने जो अन्याय खंड़गाव के सभी वर्ग सदस्यों एवं गरीब आदिवासियों को विभाजन करनेे की तरीका अपनाय वह पूरी तरीके से गलत है प्रदेश के मुखिया को अपना राजपत्र वापस लेना पड़ेगा कोरिया जिला के जनता के साथ अन्याय किया गया है प्रदेश केे मुखिया अब स्वयं खड़गाव काे कोरियाा जिला मे शामिल करेंगे वरना चुनाव नहीं होगा सभी दल के नेताओंं एवं कोरिया जिला बैकुंठपुर का निर्णय अटल है,,,।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.