केंद्र सरकार की योजनाओ को बुथ स्तर तक ले जाने गुण्डरदेही भाजपा मंडल की हुई बैठक
गुण्डरदेही :भाजपा मंडल गुण्डरदेही कार्यसमिति की बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय मे मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी व मंडल प्रभारी सुशीला साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए छाया विधायक दीपक ताराचंद साहू ने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी साथ ही केंद्र में मोदी सरकार की जो योजनाएं चल रही उस योजना को गांव-गांव व घर-घर तक हर कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का संकल्प दिलवाया श्री साहू ने कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख मे साथ रहने का भी भरोसा दिलाया
पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव के लिए जुट जाए इस बार बालोद जिले के तीनो विधानसभा मे हमे जीत दर्ज करना है पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू ने सरल पोर्टल संबधित जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज राज्य की भुपेश सरकार से छत्तीसगढ़ की किसान दरदर भटक रहे हैं
किसान धान बेचने के लिए चिंतित हैं किसानों की समस्या को लेकर हम सरकार का जमकर विरोध करेगे पूर्व विधायक राजेन्द्र राय ने कहा कि आज राज्य में पूरा व्यवस्था गड़बड़ा गई है राज्य की सरकार किसानों को धान बेचने के लिए बारदाना तक नही दे रही है ।
भाजपा की सरकार मे किसानो को कोई परेशानी नही हो रही थी आज इस सरकार से सभी वर्ग के लोग परेशान है इसलिए हमे एकजुट होकर प्रदेश मे फिर भाजपा की सरकार बनाना होगा पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम मे सिकोसा के उत्तम बारले ने केंद्र सरकार की रीति निति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया
इस अवसर पर मोहन जैन इंद्रपाल चन्द्राकर अश्वनी यादव केशव साहू सेवक महिपाल थानसिंह मंडावी पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद संतोष नेताम शंकर यादव देवा सोनकर सांसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा थानमल जैन धर्मेंद्र साहू मोपेद्र साहू सौरभ जैन रोहणी साहू नविता साहू सुलेखा सोनी सहित बड़ी संख्या मे भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.