मौत से पहले लिखा था सुसाइडल नोट, जांच के बाद खुलासा...
दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ब्याजखोर से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली, लेकिन मौत से पहले सुसाइडल नोट लिख कर छोड़ा था.
मामले में जांच के बाद अंततः रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला
दर्ज किया है.फासी लगाकर आत्महत्या कर ली अमलेश्वर थाना प्रभारी के रिपोर्ट पर मामले में शव पंचनामा गोपाल वैश्य ने बताया कि
27 कार्रवाई के बाद मृतक के पहने होशो हवास में इस सुसाइडल नोट अक्टूबर को आकाश राठौर लोवर में एक सुसाइडल नोट मिला (30 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड था.
मर्ग कायम कर प्रार्थिया से पिछले साल 30 परसेन्ट ब्याज कालोनी अमलेश्वर ने फांसी कथन लिया गया, जिससे पता चला
कि मृतक ने अपने सुसाइडल नोट में उल्लेख किया था कि अपने पूरे में विशाल देशमुख नामक व्यक्ति से पैसा लिया था.
गैरेज बंद हो जाने मृतक पैसे देने में असमर्थ था
अमलेश्वर टीआई ने बताया कि मृतक आकाश का गैरेज बंद होने के कारण मृतक ब्याज नहीं दे पाने पर विशाल ने मृतक के घर आकर गाली-गलौज करता था.
मृतक ने विशाल को पैसा आने पर देने की बात कही थी. फिर भी विशाल मानने के
लिए तैयार नहीं था. मृतक ने सुसाइडल नोट में लिखा कि उसके पास दूसरा रास्ता नहीं था. आरोपी मृतक के नाम से उसकी बदनामी भी करता रहता था.
मृतक को कुछ समझ नहीं आ रहा था. इसलिए ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
पुलिस ने मृतक के परिजनों का लिया कथन
टीआई वैश्य ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान मृतक की माता व प्रार्थिया शोभा रानी राठौर का कथन लिया गया. उन्होंने अपने कथन में मृतक के सुसाइडल नोट की पुष्टि करते हुए बताया कि
उनके सामने भी कई बार हमारे घर में आकर ब्याज देने की बात पर उसके बेटे को धमकी दिया. विशाल देशमुख उर्फ क्रांति के कारण ही उसके बेटे ने सुसाइड किया है.
सुसाइडल नोट व कथन के आधार पर आरोपी विशाल देशमुख को आज गिरफ्तार कर लिया है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.