Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 30, 2021

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह। मेरे राजनीतिक सफर में साहू समाज का बहुत बड़ा योगदान है।डॉ रमन सिंह

डोंगरगांव - साहू समाज  के  परिचय सम्मेलन व  दीपावली मिलन समारोह।  मेरे राजनीतिक सफर में साहू समाज का बहुत बड़ा योगदान है।डॉ रमन सिंह 


 सामाजिक दर्पण पत्रिका का हुआ विमोचन

  राजनांदगांव-  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गत दिनों जिला साहू संघ राजनांदगांव के द्वारा साहू सदन में  आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह

 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,  उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उदबोधन मे साहू समाज द्वारा प्रारंभ किए गए आदर्श विवाह को  अपने शासनकाल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के रूप में प्रारंभ किए जाने तथा उनकी प्रसिद्धि पूरे देश भर में होने की चर्चा करते हुए, अपने राजनीतिक सफर में साहू समाज के बड़ा योगदान होने की बात कही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, इंजीनियर मोतीलाल साहू ने समाज के द्वारा प्रारंभ की गई गौरवशाली परंपरा आदर्श विवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन, एम्बुलेंस संचालन, हरियर अभियान, जैसे अनेकों कार्यक्रम को लगातार राजनांदगांव जिला साहू संघ द्वारा जारी रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । 

विशेष अतिथि डोंगरगांव विधायक व पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जो दिया है, मैं उसे अपने वर्गों के हितों के लिए हर संभव कोशिश करूँगा। कार्यक्रम को श्रीमती छन्नी चंदू साहू विधायक खुज्जी, रमेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष व प्रभारी दुर्ग संभाग प्रदेश साहू संघ, विप्लव साहू जिला पंचायत सभापति, घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत ने भी संबोधित किया इसके पूर्व सभी आमंत्रित अतिथियों का जिला प्रबंध कार्यकारिणी ने स्वागत किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू ने पठन करते हुए साहू समाज में संचालित छात्रावास तथा परिसर में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकर्षित कराया । इस अवसर पर  जिला साहू समाज द्वारा प्रति वर्ष प्रकाशित किए जाने वाले समाजिक दर्पण पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान समाज के विवाह योग्य युवक युवतियां बडी संख्या में  मंच पर अपना परिचय देने पंहुचे । साहू समाज के द्वारा निशुल्क आयुर्वेद शिविर का भी आयोजन किया गया तथा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए विवाह परामर्श केंद्र भी बनाया गया था जिसका लाभ समाजिकजनो ने लिया। कार्यक्रम का संचालन परदेशी राम साहू,  महेश्वर प्रसाद साहू, व लविन्द्र साव ने किया तथा आभार प्रदर्शन  जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने किया ।  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी  साहू,  पूर्व विधायक खेदु राम साहू,  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमति साहू जिला पदाधिकारी संरक्षक डॉ निरेंद्र साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष डीडी साहू, नीरा साहू,  

शैलेंद्र साहू, तारा साहू, श्रीमती अंजू पूरन साहू, कुलेश्वर साहू मानिक साहू, चुम्मन साहू, संगठन सचिव हेमंत साहू, धरमदास साहू,  पूर्णिमा साहू, भुवाल साहू, अंजोर सिंह साहू, अधिवक्ता भागवत साहू, नरेश गंजीर, परदेसी राम साहू, महेश्वर प्रसाद साहू, जयप्रकाश साहू, लविंद्र साव, छन्नू लाल साहू, मनमोहन साहू, मदन साहू,  मिलन साहू, तहसील अध्यक्षगण  भागवत साहू,  हेमंत साहू, शिव प्रसाद साहू, यशवंत साहू, रामबिलास साहू, हंसराज साहू, मदन साहू  गिरधारी साहू, नरेश साहू, रमेश खंडेलवाल, प्रदीप गांधी, महेश साव, विष्णु साव, सगुन हिरवानी, बीडी साहू, डीकेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, विजय साहू ,नारायण साहू  जागेश्वर साहू आदि प्रमुखजन उपस्थित थे।

सादर प्रकाशनार्थ।

सी एन आई‌ न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad