193 केंद्रो में हो रही धान खरीदी 34429 किसानों से 15 लाख 76 हजार 981 क्विंटल धान की हुई खरीदी
बालाघाट :खरीफ वर्ष 2021 बारिश के अंतर्गत बालाघाट जिले के 193 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस कार्य में लगे समिति कर्मचारियों द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य शासन की नीति निर्देशों के अनुसार की जा रही है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजीव सोनी प्रभारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट ने बताया कि कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 23 दिसंबर 2021 को उकवा समिति के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र उकवा, चिखलाजोड़ी और दलदला तथा बैहर क्षेत्र के अंतर्गत बिठली और उप केंद्र सोनगुड्डा का निरीक्षण किया गया। श्री सोनी ने बताया कि डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में लगातार बैहर और बिरसा का निरीक्षण किया जा रहा है।
इस सबध में जानकारी देते हुये राकेश असाटी विपणन अधिकारी बैंक मुख्यालय ने बताया कि जिले में चालू सीजन में दिनांक 23 दिसबंर 2021 की शाम तक 34 हजार 429 किसानों से 15 लाख 76 हजार 981 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.