एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व वृत्ति संस्था द्वारा आज बालोद ब्लॉक के 2 गांव पैरी और करहीभदर में किसान दिवस मनाया गया।
दल्लीराजहरा :- एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व वृत्ति संस्था द्वारा आज बालोद ब्लॉक के 2 गांव पैरी और करहीभदर में किसान दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच , विशेष अथिती एस के शर्मा सर उद्यानिकी विभाग, जनपद सदस्य एव गणमान्य नागरिको ने अपनी सहभागिता दिऐ
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित किसान भाई बहनो को योजना से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया साथ ही किसान दिवस का महत्व ,क्यु मनाया जाता है जैसी बातो की जानकारी संस्था प्रमुखो द्वारा दिया गया।
साथ ही किसान उत्पादक संगठन (FPO ) बनाने के फायदे तथा कार्यो की विस्तृत जानकारी भी दी गई ,उद्यानिकी विभाग प्रमुख एस के शर्मा जी व्दारा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण जन सहित वृत्ति संस्था से प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेन्द्र यादव ,एग्रीकल्चर एक्सपर्ट शाहनवाज़ मंसुरी ,प्रवीण बागडे एवं ग्राम समन्वयको ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को भेंट स्वरूप कटहल के पौधे वितरण किए गए।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.