मनेरी में आज से विष्णु अरोड़ा का भागवत कथा शुरू
डोंगरगांव
डोंगरगांव से लगे समीपस्थ ग्राम मनेरी में ग्राम वासियों के तत्वधान में एक लंबे समय के बाद प्रसिद्ध कथा वाचक श्री विष्णु अरोड़ा का श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगी ग्राम मनेरी के सरपंच श्रीमती जुगत बाई पोहन दास साहू ने बताया है कि श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन इस ग्राम में लंबे समय के बाद हो रहा है जिससे धर्म प्रेमी नागरिकों में हर्ष व्याप्त है भागवत कथा सप्ताह होगी जिनमें भागवत कथा प्रारंभ में गोकर्ण कथा 24 दिसंबर को होगी 25 दिसंबर को नारद कथा परीक्षित चरित्र 26 दिसंबर को सृष्टि रचना वराह अवतार 27 दिसंबर को ध्रुव चरित्र पहलाद कथा वामन अवतार 28 दिसंबर को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर भागवत कथा का आयोजन होगा जीवन में भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग का अवतार पर कथा हो गई इसी प्रकार 29 दिसंबर को पूतना वध एवं माखन चोरी लीला 30 दिसंबर को वृंदावन में कृष्ण लीला व रुक्मणी विवाह हो गई 31 दिसंबर को सुदामा चरित्र भागवत समापन एवं जड़ होती होगी 1 जनवरी को नए साल पर गीता सार एवं हवन वह समापन होगा आयोजन समिति ने श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का तैयारी पूरी तरह धर्ममय होगा आयोजकों ने क्षेत्र के धर्म प्रेमी एवं क्षेत्र के ग्राम वासियों को विशेष रूप से भागवत कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.