बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के अनुरोध पर सीएमओ अमजद गनी ने 80 कुंटल भूषा गौशाला को किया दान
पोरसा
गाय हमारी माता है ,गाय को भूखा कोई भी नहीं देखना चाहता, इसी बात को श्री नागाजी गौशाला के संत ब्रजकिशोर दास ने बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इस बात की खबर दी कि गाय भूखी हैं,, तब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विष्णु सिंह तोमर बजरंग दल के संयोजक एवं पार्षद अशोक सिंह तोमर ,, भूपेंद्र सिंह तोमर, मनमोहन सिंह मेघू ,सत्रुधन सिंह तोमर,ने सीएमओ से अपनी गुहार लगाई उस गुहार पर सीएमओ अमजद गनी ने 80 कुंटल भूसा गौशाला को भिजवाया, जिससे गौशाला में रह रही गाय भूखी ना मरे,,,,,,
आज पोरसा में बजरंग दल के प्रयास से नगर पालिका परिषद पोरसा के द्वारा एक गाड़ी 80 कुंटल भूसा दान किया गया इसमें विष्णु सिंह तोमर बजरंग दल संयोजक अशोक पार्षद भूपेंद्र तोमर ब्रजकिशोर बाबा जी गौशाला संचालक शत्रुघ्न सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे
नगरपालिका नगर पालिका के मुख्य अधिकारी अमजद गनी सीएमओ साहब का दिल से आभार

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.