राम भक्तों को याद कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित बैहर में निकला शौर्य संचलन -पारधी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैहर द्वारा 13 दिसंबर को गीता जयंती के पूर्व संध्या पर शौर्य संचालन कार्यक्रम नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए संपन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ललित पारधी, विभाग सह मंत्री चन्दर दमाहे, प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्री त्रसवी उपाध्याय, विभाग गौ रक्षा प्रमुख संजय ऐड़े जिला अध्यक्ष डॉ अजय निकोसे जिला मंत्री दिनेश बोपचे , बजरंग दल जिला संयोजक दीपक शरणागत के प्रमुख उपस्थिति में सम्पन हुआ । बैहर जिले के अनेक प्रखंड से लगभग 260 कार्यकर्ताओं ने संचालन में भाग लिया वक्ता ने 1992 की कार सेवा में एवं 76 लड़ाई में बलिदान हुए राम भक्तों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन के क्रतुत्व को प्रेरणा से समाज के अंदर काम करने की प्रेरणा युवाओं में जगाई गई आज हमारा समाज के युवा नशा मुक्त हो और संस्कार युक्त हो युवाओं का शौर्य ही देश की शक्ति हैं गांव को जगाने का युवाओं को जोड़ने का समाज में मजबूत संगठन करने का काम सबको मिलकर करना है समाज में सामाजिक समरसता स्थापित होनी चाहिए धर्म शक्तियां हमारे समाज को अनेक प्रकार से प्रलोभन, बरगला , भरम पैदा हिन्दू समाज एवं देश में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा उसको रोकने के लिए हम सब अग्रेसर की भूमिका में कार्य करें कार्यक्रम के अंत में बजरंग दल की प्रार्थना कर हनुमान जी को याद किया गया भारत के पूर्व जनरल तीनों सेनाओं के प्रमुख शहीद बिपिन रावत जी को एवं अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे जय श्री राम
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.