मासूम की हत्या करने का प्रयास करने वाले को किया गया गिरफ्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर -थाने में एक अजीब मामला सामने आया ढाई साल के बच्चे को दुश्मनी की वजह से मारने का प्रयास किया गया जिस पर भादवि की धारा 307 पर कार्रवाई की गई दिनांक 21:1221 को प्राथी भाउराम यादव पिता स्व गेंदराम यादव उम्र 65 साल पता गिधौरी थाना रतनपुर द्वारा प्रथम सुचना दर्ज कराया कि दिनांक 21.12.2021 को सुकह 07:00 बजे आरोपी प्रदीप यादव द्वारा परिवारिक विवाद को लेकर ढाई साल की बच्चा मयक यादव की हत्या करने के इरादा से बास के बल्ली से बच्चे के सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 625 / 2021 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना के बाद से लूक छिप रहा था फरार था जिसे आज रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम गिधौरी से घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप यादव पिता भाउराम यादव उम्र 30 साल निवासी गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना अपराध स्वीकार किया आरोपी को दिनांक 23.12.2021 को गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । आरोपी का गिरफतारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर सउनि जितेद्र यादव रामलाल सोनवानी आर सचिन तिवारी की भूमिका रही

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.