ब्रेकिंग न्यूज़ कारीआम घाट में सवारी से भरी बस पलटी
केंदा बेलगहना से लखेश्वर मानिकपुरी
अमरकंटक से राजनांदगांव के लिए निकली न्यू लोधी बस सर्विस क्रमांक सीजी 08 एके 2269 कारी आमघाट के पास पलट गई जिसमें 36 यात्री सवार थे घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम केंदा के ग्रामीण एवं केंदा पुलिस चौकी प्रधान आरक्षक एवं जीपीएम पुलिस , तथा बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत मौके पर पहुंचकर लगभग 30 घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा लाया गया जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा से 2 यात्रियों को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचन्द्र पैकरा, डॉ ए के रॉय व सदानंद मानिकपुरी घायलों की मदद करने आगे आए।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.