Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 25, 2021

सोलर लाईटों से जिले के गांव हो रहे रोशन, सिंचाई के लिए सोलर पंपो से मिल रहा पानी*

 *सोलर लाईटों से जिले के गांव हो रहे रोशन, सिंचाई के लिए सोलर पंपो से मिल रहा पानी*

कोरबा 25 दिसंबर 2021- कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल गांवों में सौर चलित सोलर संयंत्र ग्रामीणों के खूब काम आ रहे हैं। एक तरफ बिजली पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर लाईटों से गांव की गलियां रौशन हो रही है। वहीं दूसरी ओर सोलर पंपों के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध हो रहा है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों के गांवो में सोलर पॉवर प्लांट की मदद से चलित स्ट्रीट लाईटों ने ग्रामीणों को रात के अंधेरे में सुरक्षित रहने के की सुविधा प्रदान की है। पीने के लिए पानी भी सौर चलित सोलर ड्युल पंप की मदद से आसानी से मिल रहा है। ग्रामीणों द्वारा गौठानों और अपने खेतों-बाड़ियों में उगाए गये सब्जियों-फलों को खराब होने से बचाने के लिए सोलर कोल्ड स्टोरेज भी किसानों के लिए सहायक साबित हो रहे हैं। क्रेडा विभाग द्वारा जिले में सौर चलित विभिन्न प्रकार के संयंत्रों की स्थापना की गई है। इन संयंत्रों के माध्यम से लोगों को बिजली की जरूरत के बिना ही आसानी से सौर उर्जा के माध्यम से लाईट, पानी एवं सिंचाई की सुविधा मिल रही है। दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को आसानी से सौर चलित संयंत्र मिल जाने से खेती-किसानी में आसानी हो रही है। स्कूली बच्चों को आश्रम छात्रावासों में गर्म जल प्रदान करने के लिए सौर चलित गर्म जल संयंत्र की भी स्थापना की गई है। जिससे आश्रम-छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को आसानी से गर्म पानी भी उपलब्ध हो रहा है।

क्रेडा के सहायक अभियंता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों में कोरबा जिले में सौर चलित विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। इन योजनाओं से ग्रामीणों खासकर दूरस्थ बिजली पहुंच विहीन क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले तीन वर्षों में सौर सुजला योजना अंतर्गत सिंचाई कार्य के लिए एक हजार 544 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार पीने के पानी उपलब्ध कराने के लिए कुल 159 सोलर ड्युल पंप भी स्थापित किए गए हैं। बिजली की आसानी से पहुंच के लिए 885 सोलर होम लाईट संयंत्रों के माध्यम से लोगों के घरों तक विद्युतीकरण किया गया है। 51 सोलर हाई मास्ट संयंत्र भी लगाए गए हैं। पर्यटन केन्द्र सतरेंगा में तीन सोलर पॉवर पंप स्थापित कर स्ट्रीट लाईट की सुविधा दी जा रही है। जिले के 18 आश्रम छात्रावासों में पांच किलोवॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट मय पी.डी.एन. एवं एक हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का सौर गर्म जल संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं। मड़वारानी पहाड़ी में सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर स्ट्रीट लाईट की सुविधा दी गई है। विकासखण्ड करतला के ग्राम पहाड़ गांव में वनसरा के पास ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा के लिए सौर सामुदायिक सिंचाई योजना के तहत तीन युनिट सोलर पंप स्थापित किए गए हैं, जिससे 80 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई हो रही है। इसी प्रकार सब्जियों को खराब होने से बचाने और सब्जियों के रखने के लिए पांच टन क्षमता के आठ सोलर कोल्ड स्टोरेज भी स्थापित किए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad