गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर।
गौठानां में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करें।
दल्लीराजहरा :- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजना का क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक करें। श्री महोबे कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि गौठनों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन व विक्रय सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने गौठानों में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंडवार एवं नगरीय निकायवार गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत अब तक की गई गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा की क्रय किए गए गोबर से अपेक्षित वर्मी कम्पोस्ट के अनुपात में खाद तैयार करें।
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को गौठानो में तैयार किए गए वर्मी कम्पोस्ट को कार्ययोजना बनाकर शीघ्र विक्रय कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिए भी अधिक से अधिक किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी गौठानो का नियमित निरीक्षण करें व गौठानां में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं विक्रय की जानकारी लें।
कलेक्टर ने गौठानो में अब तक किए गए पैरादान की जानकारी ली। उन्होंने कहा की किसानों को खेत में पैरा न जलाने व गौठानों में पैरादान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए बेहतर कार्य करें। उन्होंने गौठानो के चारागाह में हराचारा उत्पादन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने नरवा विकास के कार्यों की समीक्षा की और प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन व छात्रावास और आश्रम के लिए उपलब्ध सामग्री ‘‘बालोद बाजार‘‘ से क्रय किया जाए। उन्होंने सी-मार्ट के लिए भी स्थल चिन्हांकन की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को धान के बदले दलहन, तिलहन व गन्ना की फसल लेने प्रोत्साहित करें। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, श्री मनोज मरकाम सहित संबधित विभागों के अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.