स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारियों के द्वारा स्वर्गीय चुन्नी पटेल के परिवार को एक लाख रुपये सहयोग के रूप में दिया
डोंगरगांव- चुन्नीलाल पटेल उम्र आईसीटीसी कांउसलर के रूप में जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में कार्यरत थे जिसका स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण 10 नवंबर को अकास्मिक मृत्यु हो गया चुन्नी लाल बोधीटोला वार्ड नं 11 डोंगरगांव का निवासी था अभी उनके परिवार में उसकी धर्म पत्नी व 2 बच्चे पैतृक निवास डोंगरगांव में निवासरत है जिसे छत्तीसगढ़ एड्स कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के संजय तिवारी, अध्यक्ष, हितेश महेश्वरी व कर्मचारी के द्वारा सहयोग राशि एकात्रित करके आज दिनांक 23 दिसंबर को स्वर्गीय चुन्नीलाल पटेल के धर्मपत्नी मंजू पटेल को सहयोग राशि के रूप में एक लाख रुपए का चेक उनके पैतृक निवास पहुंच कर प्रदान किया गया इसमें प्रमुख रूप से काउंसलर वर्षा राय डोंगरगांव,काउंसलर जगदीश सोनी राजनांदगांव एवं काउंसलर आनंद शेंडे रेडियोग्राफर भोज साहू व मलेरिया सुपरवाइजर राकेश निर्मलकर उपस्थिति थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.