*कोरबा जिले के आखिरी छोर पर पहुंची मास्टरमाइंड व बालको चलित पुलिस की टीम पहाड़ी कोरवा को बांटा गर्म कपड़ा*
मास्टर माइंड टीम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है मास्टरमाइंड टीम गरीबों और दुखियारो का सहारा बनते आ रही है मास्टर माइंड टीम के द्वारा लगातार बिन्झवार पहाड़ी कोरवा को सहयोग करते आ रही
कोरबा जिले से करीब 80 किलोमीटर दुर कोरबा जिले के आखरी छोर और मेन रोड से करीब 8 किलोमीटर अंदर बीहड़ रास्ते है जिसे पार करते हुए मास्टर माइंड की टीम ग्राम खमोन पंचायत नकिया पहाडी कोरवा के पास जाकर मास्टर_माइंड टीम बाल्को और चलित_थाना बाल्को ने पहाड़ी कोरवा
जनजाति के लोगों को 55 पीस कम्बल कपडे और मिठाई का वितरण किया गया वही बालको थाना ने ग्रामीणो का हाल चाल जाना वही उनके बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.