नगर परिषद मलाजखंड की लापरवाही से करोड़ो का काम्प्लेक्स खा रहा है धूल
बिरसा/बालाघाट-स्थानीय प्रशासन के द्वारा नागरिक सुविधा व रोजगार के लिए बस स्टैंड पर करोड़ो का काम्प्लेक्स तो बना दिया गया लेकिन गलत नीति व लापरवाही से बिरसा बस स्टैंड स्थित बना करोड़ो का काम्प्लेक्स का एक भी कमरे के लिए किसी ने आवेदन नही दिया जिससे करोड़ो का काम्प्लेक्स धूल खाकर जगह जगह से टूट रहा है जिसको नगर पालिका ने मरम्मत के नाम पर जनता का पैसा खर्च कर सुधारने में लगी है जो सरासर गलत है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मोहगांव व बिरसा बस स्टैंड में बने काम्प्लेक्स का निर्माण व बनाने का तरीका गलत होने से दुकानदार दुकान लगाने हेतु कमरा नही उठा रहे हैं जिससे शासन को लाखों का मिलने वाला लाभ रुक गयाहै जिसका कही न कही नगर परिषद मलाजखंड जिम्मेदार है।बिरसा बस स्टैंड में बने काम्प्लेक्स को एक साल से ज्यादा का समय हो गया लेकिन अभी तक एक भी कमरा किसी ने नही उठाया है।अब इसके पीछे का कारण भी जान लेते है।स्थानीय लोगो का कहना है कि नगर परिषद द्वारा अधिक किराया व ज्यादा सुरक्षा राशि की मांग के वजह से ही व्यापारी दुकान नही ले रहे हैं।वही इस मामले पर नगर परिषद मलाजखंड के लक्ष्मण सिंह सारस ने बताया कि काम्प्लेक्स बनकर तैयार है लेकिन रखरखाव न होने से कही जगह से टूट फुट हो गयी है जिसको सुधारकर दुकानदारों को दुकान आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।अभी तक एक भी कमरा किसी ने नही लिया है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.