Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 8, 2022

खैरागढ़:-सांसद के प्रयासों खैरागढ़ ब्लॉक के गांवों में घर-घर पहुंचेगा जल, करोड़ों के कार्य स्वीकृत,

 खैरागढ़:-सांसद के प्रयासों खैरागढ़ ब्लॉक के गांवों में घर-घर पहुंचेगा जल, करोड़ों के कार्य स्वीकृत,



खैरागढ़ | राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप सांसद संतोष पांडेय के प्रयासों से खैरागढ़ ब्लॉक के गांवों में भी पेयजल सुविधा विस्तार के लिए राशि स्वीकृति मिली है। जिसके तहत स्वीकृत ग्रामों में पाइप लाइन विस्तार कर घरों तक नल से पानी पहुंचाया जाना है। एकल ग्राम सोलर योजनांतर्गत ब्लॉक के वन ग्राम मलैदा में 54.24 लाख, घाघरा में 21.44 लाख, कोयलीकछार में 23.61 लाख, रेंगाकठेरा में 24.49 लाख, केराबोरी में 28.77 लाख, बगैझोरी में 23.88 लाख, कटेमा 24.80 लाख, दल्लीखोली 21.52 लाख, सहसपुर 22.81 लाख, मौहादार 21.27 लाख, बावली 22.99 लाख, बोदा गढ़ 28.06 लाख, परसूली 28.06 लाख, मुड़पार 29.89 लाख, बरपेलाटोला 17.03 लाख, हिरावाही 24.74 लाख, उदरी नवागांव 27.51 लाख, बरगांव 39.02 लाख, बोरला 26.33 लाख, गाड़ाघाट 49.81 लाख और करेलागढ़ में 49.81 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति मिली है। बरबसपुर में 53.82 लाख, मालूद में 55.93 लाख, डूंडा में 71.05 लाख, चंदैनी में 62.62 लाख, कुरुभाट 99.06 लाख, ढोलहियाकन्हार 63.57 लाख, कातलवाही 80.91, पेंड्रीखुर्द में 67.81 लाख, केसला 57.70 लाख, कुसुमकुआँ 27.32 लाख घुघरिटोला 18.33 लाख, करमतरा 157.06 लाख, रंगाकटेरा 3.70 लाख, गांतापार 66.42 लाख, मंडलाटोला 63.32 लाख, तेलीटोला 59.68 लाख, टेमरी 61.06 लाख, पिरचापहाड़ 60.99 लाख, बरगांव नवागांव 69.64 लाख, चना 59.42 लाख, संडी 100.37 लाख मुस्का 64.71 लाख, नवागांव कंवर 71.93 लाख, भरतपुर 75.12 लाख, सांकरा 89.83 लाख बोदा गढ़ 3.68 लाख मुढ़ीपार 160.21 में योजनांतर्गत पेयजल के लिए पाइपलाइन सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली है। जनपद पंचायत सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने बताया कि जिले के अन्य गांवों की तरह खैरागढ़ ब्लॉकब्लॉक  

गांवों में भी सांसद श्री पांडेय के प्रयासों से जल जीवन मिशन के कार्य स्वीकृत हुए हैं। खैरागढ़ ब्लॉक के गांवों में करोड़ों रुपयों के कार्यों की स्वीकृति मिलने पर सांसद प्रतिनिधि विसेसर साहू, राकेश गुप्ता, खैरागढ़ ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष नूनकरण साहू पाडादाह मंडल अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू,लक्ष्मीचंद आहुजा सहित अन्य सांसद संतोष पांडे का आभार जताया है।


इन गांवों में रेट्रोफिटिंग के तहत स्वीकृति


इसी तरह रेट्रोफिटिंग योजनांतर्गत झोकादाह में 44.93 लाख, रँगाकटेरा में 49.83 लाख, शेरगढ़ में 79.92 लाख, अवेली में 72.14 लाख, अमलीडीहकला में 136.03 लाख, अकरजन में 65 लाख, पेटी में 61.61 लाख जालबांधा में 68.54 लाख, बैगाटोला में 79.29 लाख, कुम्हि में 60.61 लाख, पिपलाकछार में 55.53 लाख, चंगुरदा में 563 लाख, रगरा में 75.89 लाख, भरदाकला में 33.1 लाख, धौराभांठा में 45.87 लाख, जोगतराई में 89.39 लाख, टेकापार कला में 71.26 लाख, भोरमपुरकला में 59.62 लाख, सिंधौरी में 49.92 लाख, पवनतरा में 79.8 लाख, धनगांव में 81.55 लाख कुकरमुझ में 71.61 लाख, मड़ोदा 98.92 लाख, भुलाटीला 84.45 लाख, राहुद 73.52 लाख, भीमपुरी 102.41 लाख, डोकराभांटा 67.54 लाख, कुलीकसा 66.52 लाख, बघमरा 66.65 लाख, ईटार 98.17 लाख, पांडादार 109.95 लाख, सहसपुर 66.14 लाख, खम्हारडोह 59.81 लाख, लिमऊटोला 64.49 लाख, भोथी 114.93 लाख, सोनपुरी 78.81 लाख, दिलीपपुर 98.70 लाख, कटंगीकला 102.69 लाख रुपए के पेयजल सुविधा विस्तार की स्वीकृति मिली है।

*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad