Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 8, 2022

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


दिखे अनेको प्रकार के प्रदर्शनी

कबाड़ से जुगाड़ शीर्षक पर हुआ आयोजन

अम्बागढ़ चौकी-: स्थानीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंबागढ़ चौकी में आज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अफशान खान के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, शाला विकास समिति अध्यक्ष ने बच्चों की प्रदर्शनी देख खूब सराहना की, जिसमें विद्यालय के कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने कबाड़ से जुगाड़ शीर्षक के अंतर्गत खराब पड़ी सामग्रियों के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों का उपयोग करते हुए विज्ञान के लिए मॉडल तैयार किए गए,


विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को विभिन्न क्रियाकलापों के मध्य विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की रूची उत्पन्न करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने मार्गदर्शन में दैनिक जीवन में खराब चीजों का इस्तेमाल करते हुए विज्ञान के विभिन्न मॉडल तैयार करवाए गए और उसे आज शिक्षकों तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष के समक्ष कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए पालकों को आमंत्रित नहीं किया गया था, परंतु शिक्षकों द्वारा इन विभिन्न मॉडलों के प्रदर्शन के वीडियो तैयार करके पालक और तक प्रेषित किया गया, शिक्षा के प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज इस संपूर्ण आयोजन के प्रबंधन की जिम्मेवारी कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को देकर के उनके मध्य नेतृत्व कौशल के गुण का विकास करने का भी प्रयास किया गया, सभी विद्यार्थियों ने पूरी तन्मयता के साथ इस विज्ञान प्रदर्शनी में पूरे उत्साह से भाग लिया, विज्ञान प्रदर्शनी में संस्था के शिक्षक रेणुका देशमुख, रितेश देवांगन, दीप्तांशु, मयूर, प्रज्ञा, नेहा, ममता बघेल ,दामिनी, अतुल ,नरेंद्र, निखिल, राहुल, तुलेश, रुचि,भारती सहित प्रधान पाठक ओम प्रकाश यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। संस्था के प्राचार्य आर बी सिंह ने इस पूरे आयोजन में विद्यार्थियों के विज्ञान के महत्व को लेकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले विभिन्न विज्ञान के नियमों और सिद्धांतों से सीख लेने की प्रेरणा दी, कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नाम की उद्घोषणा की गई, इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती राव , सुशील चौरसिया एवं ओम प्रकाश यादव थे।

प्रदर्शनी में कक्षा 9वी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

विज्ञान प्रदर्शनी कि इस प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी से कक्षा नौवीं के विद्यार्थी शेख मुस्तकीम, सिम्मी विश्वकर्मा, आर्ची शर्मा, रीतिका साहू द्वारा बनाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्रदान किया तथा द्वितीय स्थान पर अशफिया, राकेश रजक, नीतिका बोरकर, सत्येंद्र द्वारा बनाए गए मॉडल रेस्पिरेट्री ऑर्गन सिस्टम पर प्रोजेक्ट को द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

बायोगैस प्लांट, एलोवेरा बैटरी कूलर सहित मिनी एटीएम बना प्रदर्शनी

इसी प्रकार माध्यमिक विभाग से कक्षा छठवीं की माही बोरकर द्वारा बायोगैस प्लांट बनाया इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कक्षा छठवीं से आयुष बघेल एलोवेरा बैटरी कूलर तथा कक्षा आठवीं के धर्मेंद्र साहू द्वारा प्लास्टिक रीसाइकलिंग से सड़क निर्माण को द्वितीय विजेता घोषित किया गया है, साथ ही प्राथमिक विभाग में कक्षा पहली से आरोही, कक्षा चौथी से अनमोल कुमार द्वारा अपोजिट वर्ड का प्रोजेक्ट सराहा गया, कक्षा पांचवी के छात्र द्वारा मिनी एटीएम का प्रदर्शन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad