गैंदाटोला में धड़ल्ले से चल रही सट्टा, जुवा और शराब का अवैध कारोबार।
डोंगरगांव / राजनांदगांव :- जिले में नए एसपी के पदस्थापना बाद जिलेभर में अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा पर बेधड़क कार्रवाई करने के लिए एसपी ने थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है और जिले में सभी थाना प्रभारी एसपी के निर्देश पर अमल करते हुए लगातार कार्रवाई भी कर रहे है ! किंतु ,पुलिस थाना गैंदाटोला अंतर्गत थाने के समीप ही बेखौफ सट्टा जुआ,चल रहा है बकायदा कुर्सी लगाकर अलग अलग ग्रूप बनाकर सट्टा लिख रहें हैं जहां बच्चे बुढ़े युवा सट्टा खेलने पहुंच रहे हैं भारी भीड़ जूटा रहता है मानों सटोरिया, दरूआ लोग गैंदाटोला पुलिस को अपने कब्जे में रखें हो पुलिस का जरा सा भी खौफ सटोरिया लोगो को नहीं है जो कि समझ से परे है और अवैध शराब बिक्री भी अपनी चरम सीमा पर हैं जहां दोगुना रेट में अवैध शराब गांव गांव में बिक रही है जबकि एक तरफ जिले के नए एसपी का बयान आता है कि जिले में सट्टा जुआ, अवैध शराब बिक्री जैसे अनगिनत गैर कामों पर पुर्णत: अंकुश लगेगा अपराधी बक्शे नहीं जायेंगें अपराधियों पर कार्यवाही होगी और वर्दी का संरक्षण होने और पुलिसिंग चुस्त नहीं होने पर थानेदार भी नपेंगे उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होगी तो क्या गैंदाटोला पुलिस एसपी के बातो को सिरे से नकारती हैं ? या फिर सटोरिया गैंदाटोला पुलिस से महीने का चढ़ावा सेंटिंग करके बेखौफ सट्टा का कारोबार चलाते है ? जिससे गैंदाटोला पुलिस सटोरिया लोगो पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण देती है वहीं विश्वसनीय सूत्रो के मुताबिक स्थानीय गैंदाटोला में रोड़ किनारे, ठेला के पीछे ऐसे 4,5 जगह सट्टा लिखने का काम होता है और भारी भीड़ जूटी रहती है जबकि गैंदाटोला नगर नहीं बल्कि ग्राम पंचायत अंतर्गत आता है जो कि क्षेत्रफल या भौगोलिक नजरिये से ज्यादा बडा़ नहीं है पर बड़े पैमाने पर सट्टा जुआ दारू बिक्री होती है। तो ऐसे जगह पर सटोरिया और दारू कोचिया लोगों पर कार्यवाही करना गैंदाटोला पुलिस के लिए ज्यादा बड़ी बात नहीं पर सोचने वाली बात कि गैंदाटोला पुलिस सटोरियों पर कार्रवाई करने पीछे क्यों है! इस प्रकार से अनेक गंभीर सवाल गैंदाटोला थाना के कार्यप्रणाली पर उठती है! बहरहाल देखना है कि कब गैंदाटोला पुलिस सटोरिया लोगो पर कार्यवाही करेगी या नहीं !
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.