किसान संघ के जिला अध्यक्ष सुदेश टीकम के साथ जिला पंचायत सदस्य सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहु शेखु वर्मा पहुँचे किसानों के बीच चुनाव सुधार रणनिति लेकर ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा /मोहगांव - चुनाव सुधार रणनिति के तहत उपचुनाव खैरागढ़ के मददेनजर को देखते हुये किसान संघ के बैनर तले मोहगांव में किसान सम्मेलन के रुप में आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले स्वागत सम्मान सभी अतिथियों का फुलमाला गुलाल लगाकर किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम जी ने ओजस्वी भाषण देते हुये किसानों को एक होकर शासन प्रशासन की गलत नितियों के खिलाफ आंदोलन से जुड़ने आव्हान किया आने वाले खैरागढ़ चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी को जनता से टिकट देने कहा राष्ट्रीय पार्टी के हाईकमान द्वारा प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को पार्टी का बंधनकारी बताया जो जनता से वोट लेकर अपने राजनितिक आकाओं के बलबुते राजनिति कर आम मतदाताओं को किया गया वादाओं को नही निभा पाते जनता उल्लु बन जाती है इसलिये जनता अपना नेता को खुद टिकट दे और उसे जिताये जिससे जनता स्वतंत्र प्रत्याशी के पक्षधर रहे ।
विप्लव साहु सभापति सहकारिता विभाग ओबीसी महासभा दुर्ग संभाग ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव मे स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में चुने जाने के लिये अपनी उपल्बधियां गिनाई निर्दलीय उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रंमाक 6 मे 8000 से अधिक वोटो से भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार को हराने एवं वर्तमान में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यो से लगातार संपर्क साधकर किसानों को अपने योग्यता का परिचय दिया ।
शेखु वर्मा जी किसान संघ से जुड़कर रहने किसानों से अपील किया एवं मानव जन सेवा से जुड़कर आयुर्वेदिक उपचार करने की बात कही हडडी रोग से ग्रसित लोगों का रामबाण इलाज करने का अनुभव शेयर किया ।
चन्द्रभूषण यदु जनता कांग्रेस जोगी जिला महामंत्री ने उक्त कार्यक्रम में संचालन करते हुये अपने उद्धबोधन में कहा की यह वनांचल क्षेत्र मोहगांव से नर्मदा गंडई साल्हेवारा क्षेत्र अबकी बार विधायक प्रत्याशी घोषित करेगा ।
अजादी के 75 वर्ष बाद आज तक इन क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व का मौका भाजपा कांग्रेस एवं अन्य किसी पार्टी ने नही दिया अबकी बार हमारी मांग विधायक घाट ऊपर टांग का नारा बुलंद करते हुये समर्थन की बात रखा जिसे सभा में उपस्थित सभी किसानों ने एक स्वर में स्वीकार किया है ।सभा को संबोधित करते चन्द्रभूषण यदु ने अपने जीवन की अनेकोनेक संघर्ष की घटनायें बताया सन 2000 मई में हजारों की संख्या में वनांचल नेतृत्व करते 17 पंचायत को एक जुटकर मंडी सदस्य रहते साल्हेवारा में चक्काजाम कर शासन का ध्यान आकर्षण कराया ।जिस दिन से वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में सरकार की नजर दौड़ी और विकास की गति तेज हुई है । मंडी सदस्य रहते हुये कृषि उपज मंडी समिति नया प्रांगण के लिये पद से स्तीफा देते हुये गंडई मंडी के मुख्य भुमिका अदा किये जो आज गंडई मंडी गंडई के लिये शान बन गई है वर्तमान में संचालक मंडल सदस्य के रुप में है ।
ऐसे कई चुनाव जीतकर हारकर भी निराश नहीं हुये है विधायक लड़े 2008 में 2010 में जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा जो वर्तमान में जोगी कांग्रेस के प्रमुख प्रबल दावेदार हूँ ।जिसे उपस्थित किसानों ने संघर्ष की कहानी सुनकर सहर्ष स्वीकार करते वनांचल से विधायक चुनने का आश्वासन दिये है ।आगे इसी तरह का किसान मजदुर के हक की आवाज बुलंद करते हुये जनसमर्थन जुटाने सार्थक पहल किया जायेगा ।जिला किसान संघ से आये अन्य वक्ता भी संबोधित करते हुये चुनाव सुधार के संबध में सुझाव देते हुये वीरेन्द्र ऊके लखन साहु हरिश्चंद्र साहु गैदलाल आदी ने सभा को संबोधित किया ।मोहगांव एवं अन्य ग्रामों से विशेष अतिथि चन्द्रभूषण यदु,साधु सिंह धुर्वे ,ईश्वर यादव ,लुदुराम ,सेवक राम ,माधो राम वर्मा ,पीला राम मेरावी ,रामाधीन रजक, किसान श्री बंशीलाल रजक ,राधेलाल, घनश्याम, मनहरण, लतमार, अयोध्या, दुवास, राजेन्द्र, राजकुमार,कृष्णा,नरबद ,बिसौहा ,सोहन ,घनश्याम ,सेवक साहु आदी किसानों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.