अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - मुखबिर से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करने की मिली जानकारी के आधार पर बलौदा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पांच किलो गांजा और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर-चांपा डॉ० अभिषेक पल्लव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं उपपुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो द्वारा अवैध गांजा शराब एवं नशीले पदार्थ में रोक लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके पालन में मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमान धारा चांपा निवासी आरोपी लक्ष्मीप्रसाद यादव पिता स्व० शीतल प्रसाद यादव (उम्र 43 वर्ष) अपने बिना नंबर के मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स काला रंग में मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु परिवहन कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विधिसम्मत कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी बलौदा विवेक पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में सउनि अरूण सिंह एवं स्टाप द्वारा घटना स्थल हनुमान मंदिर के पास मेन रोड जावलपुर में घेराबंदी कर आरोपी को पकडकर चेक किया गया। आरोपी लक्ष्मीप्रसाद यादव के कब्जे से पांच किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 60,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स को जप्त किया गया। आरोपी लक्ष्मीप्रसाद यादव पिता स्व० शीतल प्रसाद यादव (उम्र 43 वर्ष) सा० हनुमान धारा चांपा जिला जांजगीर-चापा (छ०ग०) के विरुद्ध थाना बलौदा में अप 54 / 22 धारा 20 बी स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बलौदा पुलिस ने विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सउनि युगल किशोर शर्मा , अरूण सिंह , प्रमोद महार , प्रधान आरक्षक राजकुमार क्षत्री , आरक्षक विरेन्द्र टण्डन , शंकर राजपूत , श्यामभूषण राठौर , महेश राज , टिकेश्वर राठौर , जयराम विझवार , राजकमल ओग्रे , उमेश यादव , संतोष रात्रे , श्रीकांत सेंगर का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरे मामले के बारे में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटरा के घने जंगल का फायदा उठाकर बावन परी का खेल खेलते पांच जुआड़ियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर-चांपा डॉ० अभिषेक पल्लव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी एवं उपपुलिस अधीक्षक महोदय निकोलस खलखो द्वारा अवैध गांजा शराब एवं जुआ में रोक लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर लगातार जंगली क्षेत्रों में निगाह रखी जा रही थी , इसके लिये जंगल के सुदुर क्षेत्रों मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआड़ियान कटरा जंगल के घने एवं कोरबा जिला से सटे हुये क्षेत्रों का फायदा उठाकर जगह बदल-बदल कटरा जंगल में बावन परी का खेल खेल रहे है। थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने अपने स्टाप को सादे वर्दी में तैनात कर मुखबिरों को साथ लेकर जंगल का सघन भाग में जुआ खेल रहे जुआड़ियों की घेराबंदी की कुछ जुआड़ियान जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुये। जुआड़ियान रविशंकर सूर्यवंशी पिता सौखीलाल (उम्र 27 वर्ष) साकिन सुल्ताननार बलौदा , बालचंद कुरै पिता रोहित (उम्र 22 वर्ष) साकिन देवरी थाना अकलतरा , विरेन्द्र कुमार पटेल पिता दिलीप (उम्र 30 वर्ष) साकिन बछौद , बलौदा , संदीप डहरिया पिता दाउराम (उम्र 28 वर्ष) साकिन बिरगहनी थाना बलौदा एवं कुमार गौरव यादव पिता प्रेमलाल (उम्र 21 वर्ष) साकिन देवरी थाना अकलतरा को तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाते पकड़ा गया। जिनके पास एवं फड़ से 13300 रुपये एवं बावन पत्ती तास व बोरी फट्टी जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 56 / 22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यह संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक विवेक पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें सउनि प्रमोद महार , सउनि अरूण सिंह , आरक्षक विरेन्द्र टण्डन , शंकर राजपूत , श्यामभूषण राठौर , जयराम बिंझवार , राजकमल ओग्रे , संतोष रात्रे , श्रीकात सेंगर , शिवकुमार सौमिल का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.