Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 2, 2022

दुर्ग जिला - चिटफंड कंपनी संचय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का फरार डायरेक्ट भुनेश्वर उडिसा से गिरफ्तार अधिक ब्याज का लालच देकर 13 निवेशको से 25 लाख से अधिक राशि जमा कराकर किया गया धोखाधडी...

डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा वर्ष 2017 से था फरार। पूर्व में भी आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हो जाता था फरार आरोपी द्वारा धोखाधडी कर अर्जित लाभ से जीता था एसो अराम की जिन्दगी।...


 

  भिलाई  -  माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड कंपनियों में निवेश किये गये राशि को चिटफंड कंपनी एवं उनके डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर उनके चल अचल संपत्ति की कुर्की कर राशि वापस निवेशको को वापस किये जाने के आदेशानुसार



  बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) , अनंत साहू अति . पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) एवं नोडल अधिकारी चिटफंड , 


जिला दुर्ग एवं  जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पु. से . ) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग ,  नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक काईम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी एवं उनके चल अचल संपत्ति की कुर्की कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है । 


इसी क्रम में थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 318/2017 धारा 420 , 34 भादवि , छ.ग. के निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 एवं 3 , 4 , 5 धन परिचालन अधिनियम अंतर्गत चिटफंड कंपनी संचय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के डायरेक्टरो द्वारा जिले के 13 निवेशको से अधिक व्याज का लालच देकर राशि जमा कराकर लगभग 25,00,000 रू . से अधिक राशि धोखाधडी किया गया था । 


प्रकरण में पूर्व में डायरेक्टर प्रवीण मोहंती को भुनेश्वर उडिसा से गिरफ्तार किया गया था । प्रकरण के 02 आरोपी फरार थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से टीम गठीत कर भुनेश्वर उडिसा रवाना किया गया था । 


उडिसा पहुंचकर पुलिस टीम के द्वारा लगातार 03 दिनो तक फरार डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा के घर की गोपनीय तरीके से की जा रही थी निगरानी आरोपी के संबंध में सुराग मिलने पर कि वह अपने एम . जी . हेक्टर कार से घुम रहां है

 

कार तथा आरोपी अरविन्द मिश्रा का वेरीफाई कर पकड़ा गया । आरोपी को गिरफ्तार कर भुनेश्वर उडिसा से दुर्ग छ.ग. लाया गया है । गिरफ्तार डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा के चल अचल संपत्ति चिन्हित किया जाकर शीघ्र कुर्की हेतु शासन की ओर भेजी जा रहीं है । जिससे निवेशको को निवेश की गई राशि वापस की जा सके । 

                 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा , निरीक्षक गौरव तिवारी , सउनि अशोक साहू , प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर बंजीर , आरक्षक अमर नायक , अलाउद्दीन खान , शहबाज खान , निखिल साहू , रवि बिसाई की सराहनीय भूमिका रही ।


गिरफ्तार ( डायरेक्टर ) आरोपी- अरविन्द मिश्रा पिता स्व . रजनीकांत मिश्रा उम्र 34 साल पता प्लाट नंबर 558 रूद्रपुर थाना पहाल जिला खूरदा भुनेश्वर उडिसा।




लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें  मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad