Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 2, 2022

बैंक कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से ग्रामीण है परेशान अंबागढ़ चौकी के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला



बैंक कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से ग्रामीण है परेशान

अंबागढ़ चौकी के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला

अम्बागढ़ चौकी-: स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आ रही है जिससे नगर सहित आसपास के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा आज शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है जिससे शिक्षा विभाग में काफी आक्रोश दिख रहा है बताया जाता है कि एक शिक्षक अपने खाते से जानकारी को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे वहां उपस्थित कर्मचारी कर्मचारी नीलेश दुधबड़े द्वारा दुर्व्यवहार या आक्रोश पूर्वक बात किया गया जिससे शिक्षक को आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है पीड़ित शिक्षक ने बताया कि ऐसा दुर्व्यवहार का मामला बैंक कर्मियों द्वारा पूर्व में भी किया जा चुका है जिस पर बैंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारी को समझाइश भी दी गई थी लेकिन आज फिर वही मामला सामने आया जिससे शिक्षक सहित उनके साथियों में आक्रोश व्याप्त है।

*0 पूर्व में भी दी गई थी समझाइश*

बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों को पूर्व में भी समझाइश देकर दुर्व्यवहार ना करने की बात कही थी लेकिन इस समझाइश का कोई असर बैंक कर्मियों पर नहीं हुआ जिसे अंबागढ़ चौकी के शिक्षकों में आक्रोश जमकर दिख रहा है साथ ही बैंक घेराव के लिए शिक्षक साथियों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।

 *सुविधाओं के अभाव में चल रहा बैंक* 

 चौकी में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा की जगह को देखा जाए तो सुविधाओं के अभाव में ग्राहकों को बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि बैंक में ना पार्किंग की जगह है ना ही ग्राहकों के बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार से शौचालय एवं अन्य आवश्यक सीमाओं की सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते लगातार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अब तक किसी प्रकार से कोई ध्यान ना ही बैंक के द्वारा दिया जा रहा है और ना ही कुछ शाखाओं के द्वारा दिया जा रहा है

कुछ समय पूर्व महिला समूह के द्वारा भी बैंक के कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और कल जाकर फिर से बैंक कर्मियों के व्यवहार से असंतुष्ट होकर शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की


कर्मचारियों को समझा ही दे दिया गया और आगे ऐसी गलती ना होने की बात कही।

*जितेंद्र ओनकर, बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अम्बागढ़ चौकी*


शिक्षक साथी व बैंक प्रबंधक को आमने-सामने कर मामला को रफा-दफा किया गया और बैंक कर्मचारियों को दुर्व्यवहार जैसी गलती ना करने की समझाइश दी गई।

*एस के धीवर, बीईओ, अम्बागढ़ चौकी*बैंक कर्मचारियों के दुर्व्यवहार से ग्रामीण है परेशानअंबागढ़ चौकी के बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला

अम्बागढ़ चौकी-: स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आ रही है जिससे नगर सहित आसपास के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा आज शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है जिससे शिक्षा विभाग में काफी आक्रोश दिख रहा है बताया जाता है कि एक शिक्षक अपने खाते से जानकारी को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे वहां उपस्थित कर्मचारी कर्मचारी नीलेश दुधबड़े द्वारा दुर्व्यवहार या आक्रोश पूर्वक बात किया गया जिससे शिक्षक को आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है पीड़ित शिक्षक ने बताया कि ऐसा दुर्व्यवहार का मामला बैंक कर्मियों द्वारा पूर्व में भी किया जा चुका है जिस पर बैंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारी को समझाइश भी दी गई थी लेकिन आज फिर वही मामला सामने आया जिससे शिक्षक सहित उनके साथियों में आक्रोश व्याप्त है।

*0 पूर्व में भी दी गई थी समझाइश*

बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों को पूर्व में भी समझाइश देकर दुर्व्यवहार ना करने की बात कही थी लेकिन इस समझाइश का कोई असर बैंक कर्मियों पर नहीं हुआ जिसे अंबागढ़ चौकी के शिक्षकों में आक्रोश जमकर दिख रहा है साथ ही बैंक घेराव के लिए शिक्षक साथियों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।

 *सुविधाओं के अभाव में चल रहा बैंक* 

 चौकी में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा की जगह को देखा जाए तो सुविधाओं के अभाव में ग्राहकों को बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि बैंक में ना पार्किंग की जगह है ना ही ग्राहकों के बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार से शौचालय एवं अन्य आवश्यक सीमाओं की सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते लगातार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अब तक किसी प्रकार से कोई ध्यान ना ही बैंक के द्वारा दिया जा रहा है और ना ही कुछ शाखाओं के द्वारा दिया जा रहा है

कुछ समय पूर्व महिला समूह के द्वारा भी बैंक के कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और कल जाकर फिर से बैंक कर्मियों के व्यवहार से असंतुष्ट होकर शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की


कर्मचारियों को समझा ही दे दिया गया और आगे ऐसी गलती ना होने की बात कही।

*जितेंद्र ओनकर, बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अम्बागढ़ चौकी*


शिक्षक साथी व बैंक प्रबंधक को आमने-सामने कर मामला को रफा-दफा किया गया और बैंक कर्मचारियों को दुर्व्यवहार जैसी गलती ना करने की समझाइश दी गई।

*एस के धीवर, बीईओ, अम्बागढ़ चौकी*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad