Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 2, 2022

ब्रॉडगेज : सिवनी में चार ट्रेक, इसी माह चौरई से भोमा तक दौड़ेगी रेल


ब्रॉडगेज : सिवनी में चार ट्रेक, इसी माह चौरई से भोमा तक दौड़ेगी रेल

सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र. से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सिवनी -लंबे समय से लगा मेगा ब्लॉक के चलते अब रेलवे द्वारा किए जा रहे तेजी से काम के चलते लोगों में सिवनी जिले से शीघ्र ही बड़ी लाइन चलने के आसार को देख प्रसन्नता छा रही है। जिले के भोमा से छिंदवाड़ा जिले के चौरई तक पिछड़े ब्राडगेज परिवर्तन के काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है।कटंगी रोड के पास से रेलवे स्टेशन तक रेल के चार ट्रैक बना दिए गए हैं।वहीं बरघाट रोड रेलवे क्रासिंग से कटंगी रोड रेलवे क्रासिंग तक पातें (ट्रैक)बिछाने का काम आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है।रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इसी माह भोमा से चौरई तक रेल दौड़ाकर सीआरएस की कार्रवाई की जाएगी।

इन निर्माण कार्यों में भी आई तेजी – सिवनी स्टेशन के लिए 550-550 मीटर के तीन प्लेटफार्म व एक स्टेशन भवन सहित कर्मचारियों के क्वार्टर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दूसरी ओर स्टेशन भवन, आरक्षण भवन, कर्मचारियों के क्वार्टर बनाने का काम तेजी से कराया जा रहा है।रेलवे स्टेशन के पहुंचने वाले वाले पुराने रास्ते का चौड़ीकरण करने साथ ड्रेनेज, पाइप लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुराने स्टेशन के पीछे स्थित दोनों छोटे तालाब की फिलिंग की जा रही है। वर्तमान में मौजूद आरक्षण कक्ष से लगे हिस्से में कर्मचारियों के क्वार्टर का निर्माण कराया जाएगा।

नैनपुर से भोमा तक दौड़ चुकी है रेल – मंडला जिले के नैनपुर से सिवनी जिले के भोमा तक ट्रायल के लिएपिछले साल मार्च माह में 13 डिब्बों से लैस फास्ट रेल 100 की रफ्तार से दौड़ चुकी है।सीआरएस में रेलवे के डीआरएम ने ट्रेन व मोटर ट्राली से नैनपुर से भोमा तक के ट्रैक का निरीक्षण किया था। इसमें सब कुछ सही पाया गया था।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सिवनी में बन रहा रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा में बने स्टेशन से बडा़ ओर ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। नागपुर रोड गंज वार्ड से जाने वाले रास्ते पर  स्टेशन भवन बनकर तैयार हो गया है। रेल के लिए चार ट्रेक बनाए जा रहे हैं। जबकि एक ट्रेक मालगाड़ी के निकलने के लिए तैयार किया जा रहा है। वही यार्ड के लिए अर्थवर्क सहित अन्य काम पूरे हो गए हैं। रैक पांइट भी तैयार किया जा रहा है। रेलगाड़ियों को वापस लौटने के लिए रिवारस पाइंट भी बनाया जा रहा हैं। साथी ही स्टेशन से लगा प्लेट फार्म क्रमांक 1, 2  और 3 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 4 नंबर प्लेटफार्म बनाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। छोटी लाइन स्टेशन के आगे रेलवे की जमीन पर दूसरा स्टेशन भवन का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है ।छोटी लाइन स्टेशन के पीछे स्थित दो छोटे तलाबों की मुरम व मिट्टी से फिलिंग की जा रही है, ताकि पुराना रास्ते को स्टेशन तक पहुंचाने के लिए चौड़ा और सुविधाजनक बनाया जा सकें।यह रास्ता मठ मंदिर के पीछे मौजूद रेलवे की जमीन पर बन रहे आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन तक जोडा़ जाएगा।रेलवे स्टेशन के सर्व सुविधायुक्त  भवन में रात्रि विश्राम के लिए डायमेटरी,वेटिंग हाल,कैटीन, लिफ्ट सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं होगी। छह साल से कर हर इंतजार- सिवनी नैरोगेज ट्रेनों के माध्यम से जबलपुर, नागपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा, से जुड़ा था। छह साल पहले एक अक्टूबर 2015 से जबलपुर- नैनपुर- बालाघाट खड़ में नैरोगेज ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।इसके बाद एक नवंबर 2015 से नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा खंड में नैरोगेज बंद हो गई थी।तब से जिलेवासी ब्राडगेज ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे है।

इनका कहना है

भोमा से चौरई तक ब्राडगेज का काम अब तेजी से हो रहा है। इसी  माह चौरई से भोमा तक रेल चलवाकर सीआरएस किया जाएगा।नैनपुर से भोमा व छिंदवाड़ा से चौरई तक पहले ही सीआर एस हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad