दिनांक-13/03/2022
पत्नि को प्रताडित करने वाला पति एवं महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक को लोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
महिलाओ के विरूध्द अपराध घटित करने वाले 02 आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
02 अलग-अलग प्रकरणो के आरोपीयो को चंद घंटो मे किया गया गिरफ्तार।
लोहारा पुलिस की त्वरित एवम सवेदनशील कार्यवाही।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 12/03/22 प्रार्थिया कुन्ती बाई साहू पति खीरसागर साहू उम्र 26 साल निवासी रक्से हाल0 पता हथलेवा थाना स लोहारा जिला कबीरधाम की लिखीत आवेदन पत्र प्रस्तुत की जिसमे शादी के एक वर्ष होने के उपरान्त उसके पति एंव पति के परिजनो द्वारा घरेलु बातो को लेकर लगातार उसे मानसिक व शारिरिक रूप से परेशान कर घर से निकाल दिये है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 88/22 धारा 498ए ,34 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी पति खीरसागर पिता फेकुराम साहु उम्र 27 साल साकिन रक्से को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है ।
---- *दुसरे प्रकरण मे प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कि दिनांक 12/02/22 के शाम 06/40 बजे अपने घर के सामने खडी थी तभी गांव का लडका मुकेश नेताम उसे बेईज्जती करने के नियत से हाथ बांह पकड रहा था प्रार्थीया की रिर्पोट पर थाना स0लोहारा मे अपराध क्रमांक 89/22 धारा 354 भादवि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी मुकेश नेताम पिता बृजलाल नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन बिडोरा थाना स.लोहारा को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है* ।
इस तरह वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना लोहारा द्वारा महिला सबंधी अपराधो की सुचना मिलने पर तत्काल कठोर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है *पुलिस के कार्यवाही क्षेत्र की महिलाओ मे सुरक्षा की भावना उतप्न्न हुई है साथ ही महिलाओ को जागरूक करने एंव किसी भी विषम परिस्थीतियो मे तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने अभिव्यक्ति एप्स का अलग अलग माध्यमो से जानकारी देकर उपयोग करने जागरूक किया जा रहा है* ।CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.