शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर से विविध विधाओं में भाग लेकर छात्राओं ने विद्यालय का नाम किया रोशन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....स्वतंत्रता की 75 मी वर्ष को आजादी का भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर से विविध विधाओं में भाग लेकर छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में
1.कबड्डी में कन्या शाला की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। 2.फुगड़ी प्रतियोगिता में कुमारी रितिका ध्रुव कक्षा ग्यारहवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त की।3.भवरा चालन प्रतियोगिता में कुमारी आरती यादव कक्षा बारहवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त की एवम द्वितीय स्थान कुमारी आरती मरावी 12वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त की तृतीय स्थान कुमारी जागृति केवट कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान प्राप्त की।
4. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आबिदा परवीन ने निबंध प्रतियोगिता एवं देश भक्ति गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त की।इस प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक प्रमोद ने छात्राओं का मार्गदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना दिए है। जय हिंद जय भारत सभी वीर शहीदों को शत शत नमन

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.