ईलाज के अभाव में मानसीक रूप से विक्षिप्त 45 वर्षीय व्यक्ति को पंडरिया पुलिस ने राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में कराया दाखिल।
मानसीक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को स्नान करा नया कपडा पहनाकर राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी भेजा गया।
पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल अब तक 09 मानसीक रोगीयों को उचित उपचार हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया हैं।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री नरेन्द्र वेंताल के मार्गदर्शन पर जिले में वृद्ध/बुजुर्गों व मानसीक रूप से विक्षिप्तो का विशेष ध्यान रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-12.03.2022 को मानसीक रूप से विक्षिप्त एक पुरूष उम्र 45 साल निवासी थाना पण्डरिया क्षेत्र जिला कबीरधाम को दिमागी हालत कमजोर होने के कारण गांव छोड पण्डरिया कस्बा में भटकते रहता था जो आने जाने वाले राहगीर व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने पर ऊतारू हो जाता था पंडरिया पुलिस द्वारा उक्त विक्षिप्त पुरूष को थाना परिसर में लाकर उसके संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त पुरूष के घर की अर्थितिक स्थिति कमजोर होने से ईलाज का अभाव होना बताने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विक्षिप्त पुरूष का डाक्टरी परीक्षण कराकर व माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय पण्डरिया के न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त विक्षिप्त पुरूष को राज्य मानसीक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेदरी बिलासपुर में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना पंडरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की पंडरिया नगर व ग्राम वासियों द्वारा सराहना करते हुए मानसीक रूप से विक्षिप्त के परिजनो द्वारा पंडरिया पुलिस को भावुक होकर धन्यवाद दिया गया।CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.