नये थानेदार के आते ही अवैध कारोबारियों के ऊपर की जा रही कार्रवाई
अवैध रूप से मोटरसाइकिल में शराब परिवहन करते एक आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर, वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी तारतम्य में रतनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में शराब रखकर कलमीटार मार्ग से होते रतनपुर शहर की ओर आ रहा कि सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा खंडोबा मंदिर चौक रतनपुर के पास कलमीटार मार्ग से होते एक मोटर सायकल सवार सामने एक थैला में कुछ वस्तु रखे आ रहा था जिसे रोककर कर पूछताछ करने पर अपना आनद कुमार ताम्रकार पिता मगत राम ताम्रकार उम्र 24 साल निवासी ग्राम भरारी थाना रतनपुर का रहने वाला बताया जो थैला को चेक करने पर थैला के अंदर 60 पाव देशी प्लेन मदिरा 180 एम एल वाली रखा था जिसके संबंध में कोई वैध कागजात पूछताछ करने नही होना बताया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल बिना नंम्बर का जप्त किया गया आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध का घटित करने पर से आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफतार कर न्यायिक रिमाड में भेज दिया गया है

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.