प्रदेश सरकार के बजट में टिकरापारा पुल निर्माण की स्वीकृतिटिकरापारा वासियों सहित आधा दर्जन गांवों को आवाजाही में मिलेगी सुविधा, टिकरापारा पुल का होगा नवनिर्माण
नगरपालिका चुनाव के दौरान प्रभारी मंत्री ने की थी इसके निर्माण की घोषणा
खैरागढ़ प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट में खैरागढ़ में अस्पताल के अलावा बर्षो पुरानी टिकरापारा मार्ग पुल निर्माण की स्वीकृति भी आखिरकार सरकार ने दे दी है। शहर के टिकरापारा जाने वाले मार्ग में वर्षों पुरानी छोटी पुलिया काफी जर्जर और पूरानी हो चुकी है। शहर को टिकरापारा वार्ड सहित आधा दर्जन मुख्य ग्रामों को जोड़ने वाली इस सड़क पर पूरानी पुलिया से ही आवाजाही आज भी जारी है। वार्डवासियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इसके नवनिर्माण की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी । लेकिन इसके निर्माण को लेकर कार्यवाही शुरू ही नहीं हो पा रही थी। अब इसके निर्माण कों प्रदेश के बजट में स्वीकृति मिली है । जिसके बाद टिकरापारा स्थित पुराना राममंदिर के पास इस पुल के नवनिर्माण का रास्ता भी सरकार नें खोल दिया है ।
आवाजाही में परेशानी, बाढ़ में डूब जाती है पुलिया
शहर के टिकरापारा वार्ड पहुँच मार्ग में वर्षों पुरानी बनाई गई पुलिया अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पुरानी और सिंगल मार्ग पुलिया के कारण इससे आवाजाही में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण यहाँ दूर्घटना का डर हमेशा बना रहता है । संकरी और जर्जर पलिया के काफी नीचें होने के साथ यहाँ अंधे मोड पर स्थित है। इसके चलते यहाँ छोटी मोटी दुर्घटनाए भी सामने आती रहती है। बाढ़ के दौरान आमनेर नदी के उफान पर होने पर यह पुलिया बाढ़ के पानी में डूब जाती है जिससे वार्ड सहित इस मार्ग के संपर्क वाले गांवों से शहर का संपर्क पूरी तरह टूट जाता है ।
माह भर पहले ही हुई थी दूर्घटना
माह भर पहले ही इस पुलिया से गुजरनें के दौरान कानपूर से नागपूर आलू भर कर जा रही बड़ी ट्रक यहाँ दूर्घटनाग्रस्त होकर पुल के नीचें ही पलट गई थी । ट्रक रास्ता भटक कर बाईपास सड़क में घुस गया था अधूरै निर्माण की जानकारी होने पर ट्रक टिकरापारा मार्ग से वापस लौट रहा था लेकिन पुलिया में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जर्जर हो रही पुलिया के नवनिर्माण के लिए कई आंदोलन भी किए गए और इसके नवनिर्माण के लिए लगातार मांग उठ रही थी ।
नगरपालिका चुनाव में प्रभारी मंत्री ने की थी घोषणा
दिसंबर में हुए नगरपालिका चुनाव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के सामने भी उक्त पुलिया के नवनिर्माण की मांग कांग्रेसियों सहित वार्डवासियों ने रखी थी। जिसपर प्रभारी मंत्री भगत नें इस पुल के नवनिर्माण की घोषणा की थी। पालिका चुनाव के बाद मंत्री के आदेश के चलते सेतू निगम नें टिकरापारा पुल निर्माण के लिए प्राक्लन तैयार कर इसें शासन को बजट में शामिल करने भेजा था। बजट में इस पुल निर्माण को शामिल करतें इसके नवनिर्माण के लिए चार करोड़ रू की राशि स्वीकृति का प्रस्ताव किया गया है। टिकरापारा पुल निर्माण से वार्डवासियों शहर के लोगों सहित इस मार्ग से आनाजाना करने वाले आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी ।
जालबांधा मार्ग में बनेंगें दो पुल
इस साल के बजट में खैरागढ़ अकरजन मार्ग पर मोतीनाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख रू, खैरागढ़ जालबांधा मार्ग में कुलही नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 5 करोड़ 75 लाख रू, जालबांधा मार्ग पर चार करोड़ रू के ब्रिज निर्माण के लिए भी स्वीकृति शामिल किए गए है ।
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.