शांति समिति की बैठक में
होली पर्व के लिए दिशा निर्देश जारी, शहर में दस बजें ग्रामीण क्षेत्रों में 9 बजे तक होलिका दहन
शांति के साथ मनेगी होली, हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात रहेगी पुलिस
खैरागढ़ | होली पर्व परंपरागत तरीके और शांतिपूर्वक मनाई जाएगी। थाना परिसर में शनिवार शाम को एसडीओपी दिनेश सिन्हा, तहसीलदार प्रीतम साहू, थाना प्रभारी नीलेश पांडे नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक में इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। होली पर्व में हर साल की तरह इस बार भी पुलिस बलों की चौकचौराहों पर तैनाती होगी। पेट्रोलिंग पाइंट बढ़ाए गए हैं। धार्मिक सौहार्द के साथ त्योहार मनानें अपील की गई है। थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने बताया कि इस बाद परंपरागत पाइंटों के अलावा अलग से पाइंट तैयार कर जवानों को तैनात किया जाएगा। इस होली में पुलिस 24 घंटे की बजाय 36 घंटे तक अपनी ड्यूटी कर शांति व्यवस्था बनाएगी । होलिका दहन के लिए भी इस बार समय निर्धारित कर दिया गया है। शहर में रात दस बजे और ग्रामीण इलाकों में बजे तक होलिका दहन किया जाएगा। थाना प्रभारी पांडे ने शहर सहित पूरे क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलातें कहा कि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों, हुडगियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस सहित प्रशासनिक अमला फौरी कार्यवाही करेगी ।
नहीं बजेंगा डीजें, महिलाएँ भी बेफ्रिक होकर खेंलेंगी होली
एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि त्योहार के दौरान स्कूली और कालेज की परीक्षाओं के चलते डीजें बजानें पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। शांति और सदभाव के साथ होली का पर्व मनेगा । सिन्हा ने कहा कि पुलिस नें पूरी व्यवस्था बनाई है। आम नागरिक भी किसी भी प्रकार की जानकारी सीधें पुलिस से साझा कर सकतें है। थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने कहा कि होली पर्व पर महिलाएँ भी घर से बाहर निकल कर बेफ्रिक होकर होली खेल सकेंगी। किसी भी प्रकार के हुड़दंग के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा । I
अपराधिक तत्वों पर दो दिन पहले से कार्यवाही
शहर में होली पर्व पर माहौल बिगाड़ने और हुडदंग करने वालों की पुलिस ने पहचान कर ली है। थाना प्रभारी पांडे ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को होली पर्व के पूर्व ही गिरसार किया जाएगा। शहर में स्पीड बाइक दौड़ाने वालों पर भी कार्यवाही शुरू हो गई है । शांति भंग करने वालों पर सीधें कार्यवाही होगी ग्रामीण इलाकों में भी इस बार बाजार अतरिया, पाडादाह, सिंगारघाट सहित कई ग्रामों में पुलिस बल तैनात किए जाएगें ।इसके अलावा अलग से आसपास के इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से इसकी मुनादी कराई जाएगी। बैठक में गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थें ।
*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.