4th बटालियन माना रायपुर में आयोजित किया गया था, छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
फाइनल मैच में जिला बिलासपुर की टीम से करना पड़ा पराजय का सामना
शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस मुख्यालय, बालोद एवं जिला रायपुर की टीम को हराकर बलौदाबाजार टीम पहुंची फाईनल मे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस उपलब्धि के लिए बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं
मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
जिला बलौदाबाजार 14 मार्च 2022:- चौथी बटालियन माना रायपुर में शहीद श्री इलिसियूस लकडा की स्मृति में *छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम ने द्वितीय पुरस्कार जीता है*। बलौदाबाजार पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने *लीग मैचों में पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं जिला बालोद की टीम को पराजित* किया। उसके पश्चात सेमीफाइनल मैच में लीग की सबसे *सशक्त टीम जिला रायपुर को भी बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल राउंड में प्रवेश* किया। फाइनल मैच में भी बलौदाबाजार पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, किंतु *जिला बिलासपुर क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पडा तथा बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम ने द्वितीय स्थान पर कब्जा किया* । फाइनल में बिलासपुर क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए बलौदाबाजार टीम 161 रन ही बना पाई तथा 31 रन से यह फाइनल मैच हार गई।
इस दौरान बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम से शानदार बालिंग करने एवं प्रतियोगिता मे सबसे ज्यादा विकेट लेने पर *आरक्षक आनंद मोहन राय को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से पुरस्कृत* किया गया। बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम द्वारा बहुत ही शानदार एवं बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर करते हुए द्वितीय पुरस्कार जीता है, जिसमें *मुख्य रुप से सूबेदार अशोक गिरी टीम कैप्टन, प्रधान आरक्षक प्रेम निषाद, आरक्षक आनंद मोहन राय, प्रीतम पाटले, विनय पटेल, नंदकिशोर वर्मा, पिंटू वर्मा, सुरेंद्र गोरे, प्रीतम वैष्णव का सराहनीय योगदान* रहा है। साथ ही *विशिष्ट सहयोगी के रुप में उपनिरी. एम पवन बंदे का विशेष योगदान* रहा। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल ने इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य में बलौदाबाजार पुलिस क्रिकेट टीम के शानदार खेल दिखाने एवं द्वितीय पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं तथा भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित* किया है।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.