भालेवाड़ा और मौरिया के सचिव निलंबित, रोजगार सहायकों की होगी सेवा समाप्त
(पंचायत समन्वय अधिकारी नीलकंठ बिसेन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश)
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 30 मार्च को जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत भालेवाडा ,मौरिया और मोतेगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के समक्ष आवासों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर भालेवाड़ा और मौरिया के सचिवों को निलंबित करने एवं ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं और पंचायत समन्वय अधिकारी निलकंठ बिसेन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर डा मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ग्राम पंचायत भालेवाड़ा के हितग्राही उमेश्वर, यशोदा, मया शंकर, लक्ष्मीबाई के मकान स्वीकृत हुए 3 माह से अधिक हो गए हैं और निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है परंतु रोजगार सहायक द्वारा आज दिनांक तक मस्टरोल नहीं निकाला गया है। उसी प्रकार गणपत एवं ममता का प्लिंथ तक का कार्य पूर्ण हो गया है परंतु मस्टररोल जारी नहीं किया गया है ।ग्राम पंचायत के सचिव संतोष वाघमारे द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के तहत प्राप्त लक्ष्य, प्रारंभ किए गए कार्य, कार्यों में जारी मस्टररोल के संबंध में किसी भी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोरिया की रोजगार सहायक द्वारा इतवारी, सोमारु के आवास का कार्य प्लिंथ के ऊपर निर्माणाधीन होने के बावजूद न तो प्लिंथ का जियो टैग किया गया है और ना ही मस्टररोल जारी किया गया है । इसी प्रकार सुख चरण, जीवनलाल ,कांता, पतिराम के मस्टर 4 दिन पूर्व समाप्त हो जाने के बावजूद उस पर उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है।
इस निरीक्षण के आधार पर यह पाया गया कि ग्राम पंचायत भालेवाड़ा एवं मोरिया के सचिव संतोष वाघमारे एवं श्रवण नागरवाड़े द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जा रही है तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरती जा रही है ।इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा भालेवाडा के सचिव संतोष वाघमारे एवं मोरिया के सचिव श्रवण नागरवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए ।ग्राम पंचायत भालेवाड़ा के रोजगार सहायक जितेंद्र ठाकरे एवं मौरिया की रोजगार सहायक का श्रीमती सीमा दमाहे की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए ।ग्राम पंचायत भाले वाडा और मोरिया के पंचायत समन्वय अधिकारी नीलकंठ बिसेन बिना सूचना और अवकाश स्वीकृत कराए कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं थे। उनकी एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.