थाना मोहगांव होली पर्व शांति से मनाने क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति का बैठक आहूत किया गया ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा/मोंहगांव - होली पर्व के मददेनजर थाना क्षेत्र के 30 ग्रामों के प्रमुख सरपंच जनपद सदस्य ग्राम कोटवार वरिष्ठ पत्रकार गणमान्य नागरिक के साथ शांति समिति का महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सी आर चंन्द्रा के नेतृत्व में रखा गया
होली पर्व शांती से मनाने सभी सरपंचों को हिदायत दिया गया कि अपने अपने ग्रामों में मुनादी कराकर शांती ब्यवस्था बनाये रखने अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करने हूड़़दंगियों पर नजर रखने किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने अराजक तत्वो पर नकेल कसने निर्देशित किया गया है ।
नशा से मुक्त रहने निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स ड्रग्स जैसे घातक नशीली पदार्थो के रोकथाम करने सावधानी बरतने की जरुरत है आज का यूवा पीढ़ी बूरी लत में पढ़कर कोंकीन हेरोइन कोरेक्स गांजा भांग चरस कोंकीन टेबलेट जैसे नशीली पदार्थो का सेवन करने लगे है ।
इन्हें सामाजिक बुराइयों से बचने का उपाय बताया गया होली के रोज छोटे बच्चों को गाड़ी ना दे किसी भी अप्रिय घटना होने पर थाना को तत्काल सूचना दे ।पुलिस के पास शासकीय गाड़ी नही होने से पेट्रोलिंग की समस्या हो जाती है सुचना मिलने पर पुलिस अपने निजी वाहनों से समस्त थाना थेत्रों में पेट्रोलिंग करती है ।होली त्योहार प्रेम सौहार्द्र पुर्ण ब्यवहार करते हुये मनावें ।
सभी संबधित थाना क्षेत्र के सरपंच जनपद सदस्य उपस्थित रहे जनपद सदस्य पुन्नी मोती राम मरकाम क्षे क्रमांक 5 सरपंच पिरीथ ईश्वर यादव मानपुर ,सरपंच कुंभलाल मेरावी दरवान टोला ,सरपंच जगन्नाथ वर्मा मोंहगांव ,सरपंच श्री मति रेखा दुर्गेश पाल पैलीमेटा सरपंच कविता श्यामु मेरावी जंगलपुर घाट ,दलिम मेरावी जीराटोला नरेश पटेल ,रोहित यादव मानपुर बहुर सिंह मेरावी ग्राम प्रमुख राजाराम मेरावी ,गंगाराम मेरावी ,तिरीथ यादव सरवन उपसरपंच ग्राम पटेल संतोष मेरावी दरवान टोला मिडिया से चन्द्रभूषण यदु थाना मोहगांव के थाना प्रभारी सी आर चंन्द्रा , प्रधान आरक्षक सुरेश चन्द्रवंशी आरक्षक प्रदीप प्रसाद आरक्षक संजय कुमलकर ईश्वर वैष्णव दीपक भोई अर्जुन ठाकुर अर्जुन वर्मा भरथरी चौरे सभी थाना स्टाफो की मौजुदगी रहीं

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.