खैरलांजी में उदिता योजना में किशोरियों को किया प्रशिक्षित
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।महिला एवं बाल विकास परियोजना खैरलांजी अन्तीर्गत परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों एवं मास्टर टेनर्स की उपस्थिति में आज दिनांक 16 मार्च 2022 को किशोरी बालिकाओं को उदिता योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरलांजी में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रही।
किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकीन की उपयोगिता के बारे में बताया गया। शारीरिक स्वच्छता के संबंध में बालिकाओं से प्रश्न भी पूछे गए। पर्यवेक्षक श्रीमती अनुसुइया डहरवाल ने किशोरी बालिकाओं के शारीरिक बदलाव, खान-पान, स्वच्छता विषयों पर बालिकाओं को जानकारी दी एवं सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में पूछे गए सवालों के सही उत्तर देने वाली किशोरियों को पुरस्कृत भी किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.