शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश रोडमेप के अंतर्गत जिला स्तरीय पशुपालन युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र खंडायत द्वारा की गई, एवं कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर गाईडेंस प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पल्लवी जाटव के निर्देशन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रुप में विकासखंड लालबर्रा के पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. राकेश सिंह द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उददेश्य से बकरी पालन पर बल दिया तथा 10+1 बकरी पालन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ. प्रतिभा पडवार द्वारा पशुपालन से आय के स्रोतों का वर्णन करते हुये पशुओं की विभिन्न प्रजातियों पर प्रकाश डाला गया। पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. राजेश कुसरे द्वारा पशु चिकित्सा से संबंधित विभिन्न कोर्स एवं सरकारी नौकरी प्राप्त करने के अवसरों का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. क्रान्ति जैन द्वारा किया गया । अंत में इस कार्यक्रम में श्रीमती अनिभा शरणागत द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, श्रीमती संध्या परते, डॉ. आशिष बागड़े, डॉ. विवेक खरगाल, श्रीमती माधुरी पुसे, श्री मिताराम लिल्हारे, श्रीमती आशा कारे, डॉ. शीलावंती मसकरे, श्री मनीश शिवहरे, श्री यादो राव राजुरकर, श्री पीतम मुरते, श्री लकेश गेडाम, श्री रामदयाल मथारे, श्री व्यंकट नगपुरे, श्रीमती वंदना कुर्वे सहित समस्त विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.