Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, March 16, 2022

मुरझड़ मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

 मुरझड़ मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन



(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)


     बालाघाट।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ इकाई के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, बालाघाट इकाई की सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन ग्राम पंचायत मुरझड़ में हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. कृष्णा पराते व विशेष अतिथि के रूप मे ग्राम मुरझड़ के सरपंच श्री मनोज गौतम व कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय, बालाघाट के अधिष्ठाता, डॉं. एन.के. बिसेन उपस्थित रहे।


     कार्यक्रम अधिकारी डॉं. शैलेन्द्र भलावे ने जानकारी देते हुये बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरूवात 07 मार्च से प्रारंभ हुआ था।समापन कार्यक्रम की शुरूवात सर्वप्रथम सभी अतिथीयों द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंदजी के छायाचित्र मे माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलीत कर किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पुरे सप्ताह की गतिविधियों को प्रतिवेदन के माध्यम से बताया गया इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉं. एन.के. बिसेन ने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुये कहा कि महाविद्यालय की शिक्षा के साथ-साथ समाज व देश के प्रति अपना कर्त्तव्य व पूर्ण रूप से समर्पित निष्ठा कही ना कही राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान की झलक दिखाता है।

     प्रो. कृष्णा पराते ने सभी स्वयं सेवकों को कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर युवाओं मे सेवाभाव, बौध्दिक विकास व नेतृत्व करने की भावना को प्रेरित करता है।ग्राम मुरझड़ के सरपंच श्री मनोज गौतम ने कहा कि युवाओं का ग्रामीण व विपरीत परिस्थतीयों का सामना कैसे करे, कैसे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करे, यह सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों के माध्यम से सिखने को मिलता है। स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण जनों के मध्य शिक्षा स्वच्छता व स्वास्थ जागरूकता के प्रति अलख जगाने का प्रयास किया गया व अंत मे सभी स्वयंसेवकों को पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय से डॉं. रामकृष्ण सिंह सोलंकी, डॉं. विक्रम सिंह गौर, डॉं. सुनिल कुमार रजक, श्री अतुल पाण्डे, श्री शैलेष सोनी व सभी ग्रामीण जनउपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad