पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत
शनिवार की सुबह से ही होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम शव को खोजने में लगी,लेकिन
समाचार लिखें जाने तक सफलता नही मिली है।
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। स्थानीय प्रशासन बार बार आम जनता को सतर्क करती कि खतरनाक स्थलों पर पिकनिक इत्यादि मनाने से बचें लेकिन पिकनिक को लेकर नवयुवकों में ऐसी दीवानी है जो कभी कभी जानलेवा साबित हो जाती है।जैसा कि पहले भी कई नवयुवक पिकनिक मनाते समय दुर्घटना के शिकार हुए हैं इसके बावजूद पिकनिक बनाने का भूत नवयुवकों के सिर से नही उतरता।ऐसा ही एक हादसा पिकनिक मनाने गए सात दोस्तों में से एक की नदी में नहाते समय गहरे पानी मे जाने से मृत्यु हो गयी जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम पिछले सात घण्टो से कर रही है लेकिन नदी में ज्यादा पानी होने व तेज बहाव के चलते शव को खोजने में परेशानी हो रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नैनसिंह पिता बसंत अहिरवार 17 वर्ष ग्राम पाथर सिहोरा थाना नैनपुर जिला मंडला निवासी है जो कक्षा 12वीं का छात्र था। शुक्रवार को नैनसिंह दोपहर दो बजे अपने अन्य सात दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पादरीगंज से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नदी किनारे आया हुआ था। इसी दौरान नैनसिंह नदी के पानी में नहा रहा था कि गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। घटना की सूचना उसके साथियों द्वारा चांगोटोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर नैनसिंह को पानी में तलाश किया। लेकिन पानी का तेज बहाव के कारण शव का कही अता पता नहीं चल पाया। जिसके चलते बालाघाट मुख्यालय से होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो लगातार खोजने में लगे है।
सात घंटे से नदी के अंदर शव की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि नैनसिंह अहिरवार के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही बालाघाट से होमगार्ड टीम और एसडीईआरएफ टीम को बुलाकर शनिवार की सुबह से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया है। लेकिन रेस्क्यू अभियान चालू किए सात घंटे हो गए है, पर अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है। नदी के तेज बहाव के चलते टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है..
पादरीगंज से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नदी के पादरीगंज घाट किनारे एक किशोर अपने सात अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था। जो गहरे पानी में डूब गया।पानी में डूबने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को तलाश करवाया गया। लेकिन पता नहीं चल पाया था। आज बालाघाट से होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम बुलाकर खोजबीन की जा रही है।
कृपाल शाह टेकाम, पुलिस थाना प्रभारी, चांगाेटोला

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.