जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक में हुई योजनाओं की प्रगति की समीक्ब
बालाघाट।कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 12 मार्च को अग्रणी बैंक योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि, मत्स्य पालन, उद्यान, आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2021-22 में विभिन्न शासकीय योजनाओं में अब तक किये ऋण वितरण की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाये। इन दोनों योजना में बीमा कराने वाले हितग्राहियों को दावा राशि के वितरण में भी ध्यान दिया जाये और दावा राशि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करायें। यह बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं के हितग्राहियों को दावा राशि का शीघ्र भुगतान करायें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि इन दोनों योजनाओ में जिले की 102 बैंक शाखाओं में 05 लाख 84 हजार 130 लोगों का नामांकन है। इन योजनाओं के कुल 821 दावा प्रकरणों में से 632 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है और 189 प्रकरण लंबित है।
बैठक में अटल पेंशन योजना की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2021-22 में इस योजना के अंतर्गत 31 जनवरी 2022 तक 9146 लोगों का पंजीयन हुआ है। इस प्रकार इस योजना में अब तक जिले के 42 हजार 897 लोगों का पंजीयन हो चुका है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जिले में 07 लाख 03 हजार 232 खाते संचालित हैं और इनमें 183 करोड़ 91 लाख 32 हजार 154 रुपये की राशि जमा है। इस योजना के 42 हजार 122 खाते शून्य बैलेंस वाले है। जनधन योजना के 05 लाख 53 हजार 713 खाता धारकों को रुपे कार्ड प्रदान किये जा चुके है।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत 798 के लक्ष्य के विरूद्ध 236 प्रकरण स्वीकृत कर 137 प्रकरणों में ऋण वितरण हो चुका है। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 246 के लक्ष्य के विरूद्ध 43 प्रकरण बैंकों को भेजे गये हैं और 01 प्रकरण में ऋण स्वीकृत हो चुका है। आजीविका मिशन के महिला समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 6536 के लक्ष्य के विरूद्ध 3390 प्रकरणों को स्वीकृत किया जा चुका है। बुनकर मुद्रा योजना में 184 प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत किये जा चुके हैं और इनमें 67 प्रकरणों में ऋण स्वीकृत हो चुका है।
बैठक में वर्ष 2021-22 की वार्षिक साख योजना के अनुरूप उद्योग व अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण वितरण का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं ऋण वितरण के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। इसके साथ ही किसानों, पशपुालकों एवं मत्स्य पालकों के क्रेडिट कार्ड तैयार करने एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण की समीक्षा की गई और इनके लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण नहीं कराने पर बैंक आफ महाराष्ट्र की खमरिया शाखा के प्रबंधक विपिन मुर्मु के विरूद्ध कार्यवाही के लिए आयुक्त वित्त एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.