शांति समिति की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण व सादगी से मनाने की अपील
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।आगामी समय में आने वाले त्यौहार होलिका, शब-ए-बरात, रामनवमी, बुद्ध पूर्णिमा, हनुमान जयंती, रमजान को लेकर 12 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, श्री रमेश रंगलानी, श्री महेश खजांची, श्री अभय सेठिया, श्री गोपाल आडवानी, श्री राजलदास कारडा, श्री अनिल धुवारे, श्री शिव जायसवाल, श्री संजय खंडेलवाल, श्री महेन्द्र सुराना, शेख शुभान मंसूरी, श्री यूनुस खान, बस आनर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि जिले में होलिका एवं अन्य सभी त्यौहार भाईचारे के साथ शांति एवं सद्भावना पूर्वक मनाये जायेंगें। होलिका दहन 17 मार्च को रात्रि 11 बजे तक जला दिया जायेगा। होलिका दहन नियत स्थानों पर ही किया जायेगा और सीमेंट व डामर की सड़कों के बीच में होलिका नहीं जलायी जायेगी। इसी प्रकार बिजली व टेलिफोन के तारों के नीचे भी होलिका दहन नहीं किया जायेगा। होली के लिए जबरन चंदा वसूली पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। होलिका दहन के दूसरे दिन नगर पालिका द्वारा तीन वक्त पर जल प्रदाय किया जायेगा। सड़कों पर बाईक पर दो से अधिक लोग नहीं बैठेंगें और बगैर हेलमेट के कोई नहीं चलेगा । नदियों के घाटों में नहाने पर रोक रहेगी। बैठक में बताया गया कि शब-ए-बरात के दिन मस्जिदों के पास नगर पालिका द्वारा सफाई की व्यवस्था की जायेगी और रात्री में मस्जिद वाली रोड पर भारी वाहनों का चालन नहीं होने दिया जायेगा।
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सतत जांच करें और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्यवाही करें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे होली त्यौहार के अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थायें 24 घंटे प्रारंभ रखें। जिससे आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो सकेगी।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.