Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 31, 2022

पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम में निरंतर वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन ~ गौरेला पेंड्रा मरवाही

 पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम में निरंतर वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन ~ गौरेला पेंड्रा मरवाही



31 मार्च दिन गुरुवार को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बड़ते पेट्रोल डीज़ल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि को देखते हुए दुर्गा चौक पेंड्रा में *जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर व एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेंद्रो* तथा *एनएसयूआई गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष अनुज ताम्रकार* के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।।



शुभम पेंद्रो ने कहा कि केंद्र की महत्वकांक्षी उज्जवला योजना से आम जनता को जो फायदे हुए थे आज वही उनके लिए अभिशाप बन गया है उन्हें चूल्हा और सिलेंडर तो दे दिया गया परंतु गैस के दाम को इतना बढ़ा दिया गया हैं की आम जनता पुनः लकड़ी काटकर खाना बनाने के लिए विवश है अगर ऐसा ही करना था केंद्र सरकार को तो फ्री में चूल्हा और सिलेंडर देने का केवल ढूंढ किया है उन्होंने,पेट्रोल और डीजल के दामों को इतना बढ़ा दिया है की छोटी से छोटी दुकानों से खरीदी जाने वाली वस्तु पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।।


जिला अध्यक्ष अनुज ताम्रकार ने बताया की इस महंगाई से आम जनमानस को बहोत तकलीफ है प्रतिदिन उपयोग होने वाले समान के दाम बढ़ रहे है छात्रो को भी इसका असर पड़ा है दूर से आने वाले छात्रो का किराया ओर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है इस महंगाई से जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है चुनाव तक जुमला देने में माहिर मोदी सरकार को आम जनता से कोई मतलब नही है उत्तरप्रदेश चुनाव के बाद ये पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार वृद्धि हो रही जो दर्शाता है कि चुनाव से केंद्र सरकार को मतलब है आम जनता से कुछ मतलब नही हैं।


विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता अर्नेस्ट जॉन, सोहम गौतम, शिवम, वैभव सिंधिया, लक्की, सजल जैन, सौरभ केसरवानी, संजू वर्मा, लक्की gendley, गौरव तिवारी, आयुष बघेल, साहिल राठौर, टोनी हसनैन खान, शुभम सिंह, राहुल सोंधीया इत्यादि उपस्थित थे।


सूरज यादव

CNI NEWS चैनल

ब्यूरो/संवाददाता

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.

9617435197

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad