पखांजुर/बांदे से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :- दिनाँक:-31/03/2022
एक महीने के अंदर ग्राम सर्गीकोट को प्राथमिक स्कूल भवन नहीं मिलेगा तो होगा विधायक कार्यालय का घेराव
क्षेत्र से शासन-प्रशासन को करोड़ो रूपये रायल्टी मिलने के बावजूद भी आज तक सरकार स्कूल भवन नहीं बना पाई-संतराम सलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ।
पखांजूर
कोइलिबेड़ा ब्लॉक के माइनिंग क्षेत्र चारगाव पंचायत के आश्रित ग्राम सर्गीकोट मे आज भी क्षेत्र के बच्चे गाँव वालों के द्वारा बनाया गया झोपड़ी नुमा स्कूल मे पड़ने मजबूर हैं।सरकार अच्छे स्कूल बनाने कि लाख दावा करें लेकिन कोइलिबेड़ा क्षेत्र मे ऐसे कई गाँव होंगे जो आज भी स्कूल भवन के लिए तरस रहे हैं।
कहा जाता हैं कि जिस क्षेत्र मे अगर माइनिंग हो उस क्षेत्र मे अच्छे डेवलोपमेन्ट होने कि बात कि जाती हैं, स्कूल,अस्पताल,पानी, सड़क, बिजली कि बात कि जाती हैं। लेकिन चारगाँव माइनिंग क्षेत्र के प्रभावित गावों का हाल कुछ और ही हैं।
ग्राम के वार्डपंच शनीराम मंडावी* नें बताया कि गाँव वालों के तरफ से शासन-प्रशासन को स्कूल भवन कि मांग करते-करते थक चुके हैं,आज तक कोई प्रशासनिक अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि इस पर गंभीरता से कोई ठोस पहल नहीं किये हैं और न ही हमारी बातो को सुने हैं,हम गाँव वाले हर साल एक झोपड़ी अपने बच्चों के लिए बना देते हैं ताकि टीचर वहाँ पढ़ाये।
ज़ब ये बात आम आदमी पार्टी के नेताओं तक पहुंची तो सीधा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच स्थानीय विधायक के नाम ज्ञापन सौपकर तीस दिन का अल्टीमेटम दे डाले हैं।अगर एक महीने के अंदर स्कूल भवन नहीं मिलेगा तो विधायक कार्यालय का घेराव करने कि चेतावनी दिए हैं।
ज्ञापन सौंपने पहुँचे आम आदमी पार्टी अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष
यूथ संतराम सलाम नें बताया कि आजादी के पछतर बरस बाद भी अगर स्कूली बच्चे जुगाड़ के स्कूल झोपड़ी मे पड़ते हैं, ये सुन के बहुत तकलीफ होती हैं।गाँव वालों नें बताया कि हम स्कूल भवन कि मांग करते थक चुके हैं। ये बहुत ही विडंबना हैं कि आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि नें इनकी बातो को नहीं सुना हैं। सलाम नें पुनः बताया कि उस क्षेत्र से हर साल माइनिंग से करोड़ों रूपये सरकार को जाता हैं चाहे वो डीएमएफ हो या सीएससार का पैसा करोड़ो रूपये लेकिन सरकार गावों मे एक स्कूल भवन नहीं दे पा रही हैं। स्थानीय विधायक भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, स्कूल बनाने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।
सुजीत कर्मकार संगठन प्रभारी नें कहा आज हम लोग दो सूत्रीय मांगो को लेकर सर्गीकोट मे स्कूल भवन और इंद्रप्रस्थ हाई स्कूल मे बाउंड्रीवाल बनाने कि मांग को लेकर विधायक के नाम अनिविभागीय अधिकरी को पत्र सोपे हैं। अगर इन मागो को समाधान एक महीने के भीतर नहीं किया जायेगा तो क्षेत्रवाशियों के साथ मिलकर विधायक कार्यलय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष नीरज राय,जिला कोसअध्यक्ष प्रदीप मंडल, विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार, संगठन मंत्री सुजीत कर्मकार, विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीनिवासन साहा ,देव कुमार दे उपाध्यक्ष,विधानसभा मीडिया प्रभारी संकर सरकार,बांदे ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मिस्री, पखनजुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय मजुमदार, गोण्डाहु मंडल अध्यक्ष गोपाल मजुमदार, मायपुऱ मंडल अध्यक्ष अनूप मिस्त्री,शिव पोटाई,कापसी मंडल अध्यक्ष प्रभास माली, मरोडा मंडल अध्यक्ष रंजन बांदे ब्लॉक सचिब देवजीत बिस्वास,दुकालू दुग्गा,विश्वनाथ उसेंडी श्मपद मंडल, जगनाथ,दयाल दुग्गा, समीर सरकार,सुब्रत मंडल,जगनाथ राय आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.