Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 31, 2022

01 अप्रैल से आयोजित होगी कक्षा 5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा

 01 अप्रैल से आयोजित होगी कक्षा 5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा


जिले में 41 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामील, परीक्षा समग्री वितरित

(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

     बालाघाट।01 अप्रैल 2022 से कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की बोर्ड परीक्षायें आयोजित की जायेगी। इसमें जिले के 41 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगें। जिले में इन परीक्षाओं के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है और परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा सामग्री का वितरण कर दिया गया है।

     जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. उपाध्याय एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री पी.एल. मेश्राम ने इस संबंध में बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन कर फिर से बोर्ड पैटर्न पर कक्षा पांचवी आठवीं की परीक्षाएं शुरू की गई थी। लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना के चलते इन कक्षाओं की परीक्षाएं प्रभावित हुई और बिना परीक्षा छात्रों को कक्षोन्नत करना पड़ा था । अब हालत सामान्य होने के बाद फिर से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 01 अप्रैल 2022 से जिले भर में शुरू होगी जो 11 अप्रैल तक जारी रहेगी। परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देकर भोपाल से प्राप्त बोर्ड पैटर्न पर प्रश्न पत्र तैयार कराए गए है। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण भी सिल्ड लिफाफे के माध्यम से परीक्षा केंद्र को कर दिया है । इस बार जिले में कक्षा 5 वी में 20 हजार 308 एवं कक्षा 8 वी में 20 हजार 895 इस तरह कुल 41203 परीक्षार्थी पांचवी की और आठवीं की परीक्षा में शामिल होंगे।

     विकासखण्ड बालाघाट में कक्षा 05 में 2387 एवं कक्षा 08 में 2652, विकासखंड किरनापुर में कक्षा 05 में 2197 एवं कक्षा 08 में 2442, विकासखंड कंटगी में कक्षा 05 में 1898 एवं कक्षा 08 में 2039, विकासखंड खैरलांजी में कक्षा 05 में 1592 एवं कक्षा 08 में 1830, विकासखंड परसवाडा             में कक्षा 05 में 1628  एवं कक्षा 08 में 1360, विकासखंड बैहर में कक्षा 05 में 1820     एवं कक्षा 08 में 1825, विकासखंड लालबर्रा में कक्षा 05 में 1819 एवं कक्षा 08 में     1991, विकासखंड लांजी में कक्षा 05 में 2806 एवं कक्षा 08 में 2627, विकासखंड वारासिवनी में कक्षा 05 में 1477 एवं कक्षा 08 में   1591 तथा विकासखंड बिरसा में कक्षा 05 में 2684 एवं कक्षा 08 में 2538 परीक्षार्थी शामिल होंगें।

     परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रश्न पत्रों का वितरण बीआरसी कार्यालय के माध्यम से जिले भर में किया गया है एंव इन परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाला प्रभारियों और केंद्र अध्यक्षों की बैठक संकुल प्राचार्य के द्वारा ली जा चुकी है । इस दौरान परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने पर जोर देते हुए परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय सारणी के तहत सुबह 9 से 11.30 बजे तक कराया जाएगा । परीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी आकस्मिक रूप से केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे।

9 अप्रैल का प्रश्न पत्र 11 को होगा

     राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा समय सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है । कक्षा आठवीं का 9 अप्रैल को होने वाला प्रश्न पत्र निरस्त कर दिया गया है अब विशिष्ट भाषा का यह प्रश्न पत्र 11 अप्रैल 2022 को होगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad